पीएम नरेंद्र मोदी आज देंगे 5 नई वंदे भारत की सौगात, भोपाल से चलेगी 2 नई वंदे भारत

विकास सिंह
मंगलवार, 27 जून 2023 (07:59 IST)
Vande Bharat Express train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी भोपाल के दौरे पर आ रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  अपने भोपाल दौरे के दौरान आज प्रदेश को दो नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने के साथ कुल पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 रानी  कमलपति स्टेशन से भोपाल-इंदौर वंदे भारत, भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ रांची-पटना वेंद भारत एक्सप्रेस और गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे के करीब वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ट्रेन में पहली बार सफर कर रहे बच्चों के साथ संवाद भी कर सकते है। भोपाल से इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन का आज सभी स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेगा और सभी जगह इसका स्वागत किया जाएगा। इस तरह रानी कमलपति से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत का सभी स्टेशनों पर पहले दिन स्वागत किया जाएगा। पहले दिन आज बच्चों और रिटायर्ड लोगों को रेलवे मुफ्त यात्रा कराएंगे।

क्या है वंदे भारत का किराया?-रानी कमलपति से इंदौर और जबलपुर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे 28 जून से अपने तय शेड्यूल के तहत चलाया जाएगा। वंदेभारत एक्सप्रेस का भोपाल (रानी कमलापति स्टेशन) से इंदौर के बीच एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1600  और चेयरकार का किराया 910 रुपए होगा। वहीं रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के बीच एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1880 रु औऱ चेयरकार का किराया 1055 है।

क्या है रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत का शेड्यूल?- 28 जून से जबलपुर से रानी कमलपति के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 20174 जबलपुर से प्रातः 6:00 बजे चलकर नरसिंहपुर में सुबह 6:55 बजे, पिपरिया सुबह 7:55 बजे, इटारसी 8:55 बजे तथा नर्मदा पुरम, 9:23 बजे से होकर रानी कमलापति स्टेशन पर प्रातः 10:35 बजे पहुंचेगी। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस नंबर 20173 रानी कमलापति स्टेशन से शाम 19:00 बजे चलकर नर्मदा पुरम में 19:51 बजे तथा इटारसी में रात 20:15 बजे पहुंचेगी। इटारसी से चलकर पिपरिया में 21:15 नरसिंहपुर में 22:15 बजे होकर जबलपुर में यह ट्रेन रात 23:35 बजे पहुंचेगी। भोपाल से जबलपुर के बीच की लगभग 330 किलोमीटर का सफर वंदे भारत साढ़े 4 घंटे में पूरी करेगी। रानीकमलपति स्टेशन और जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़क सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

क्या है भोपाल-इंदौर वंदे भारत का शेड्यूल?-भोपाल से इंदौर के बीच 28 जून से तय शेड्यूल को चलने वाली 20912 वंदे भारत शाम 07 बज कर 25 मिनट पर भोपाल स्टेशन से रवाना होगी। इसके बाद ट्रेन 09:30 उज्जैन पहुंचेगी और 09:35 पर उज्जैन से रवाना होकर रात 10:31 पर इंदौर पहुंचेगी। इसी तरह इंदौर से सुबह 20911 वंदे भारत 06.30 मिनट पर चलकर 07.15 मिनट पर उज्जैन और 09.35 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी। भोपाल और इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

पाकिस्तान के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब मिलेगा : भारतीय सेना

सिंधु जल संधि ‍निलंबन समेत अन्य प्रतिबंध पाकिस्तान पर लागू रहेंगे

अगला लेख
More