हिलेरी क्लिंटन भी बनेंगी मध्यप्रदेश में पटवारी?

Webdunia
शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (18:19 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में पटवारी पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा शनिवार को शुरू हो गई। लगभग नौ हजार से अधिक पदों के लिए 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आंकड़ों के अनुसार, मध्यप्रदेश का हर तीसरा व्यक्ति पटवारी पद के लिए परीक्षा दे रहा है। सोशल मीडिया में भी पटवारी को लेकर तरह-तरह के जोक्स, वीडियो और मैसेज फॉरवर्ड किए जा रहे हैं। 
 
एक्‍जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई है। राज्य में बीस लाख से अधिक बेरोजगार हैं। पटवारी बनने के लिए 12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। लगभग हर परिवार में कोई न कोई पटवारी की परीक्षा दे रहा है। पटवारी के 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
आएंगे इन विषयों के सवाल : पटवारी की परीक्षा के लिए युवा किस तरह तैयारी कर रहे हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है ‍‍कि इस बार परीक्षाओं की किताबों की बिक्री का रिकॉर्ड टूट गया है। पटवारी परीक्षा की तैयारियों की किताबों का कारोबार सौ करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है।
 
परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अलावा सामान्य गणित, सामान्य हिन्दी एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था तथा पंचायतीराज से संबंधित पाठ्यक्रम रखे गए हैं। इसमें कम्प्यूटर से संबंधित सवाल भी पूछे जाएंगे। परीक्षा हॉल में उम्मीदवार को डेढ़ घंटे पहले पहुंचना है। परीक्षा दो शिफ्ट में है। हर दिन एक लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे।
पटवारी परीक्षा को लेकर बने जोक्स : पटवारी परीक्षा को लेकर कई तरह के जोक्स और वीडियो सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। जोक्स में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तो है हीं डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन भी मध्यप्रदेश की पटवारी परीक्षा में उम्मीदवारों के चेहरे पर मुस्कराहट ला रहे हैं। छोटे-छोटे वीडियोज भी बने हैं। 
 
वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बच्चे से पटवारी बनने के लिए पूछ रहे हैं तो कहीं खुद ही पटवारी का फॉर्म भरने की बात कहते नजर आ रहे हैं। ट्रंप से लेकर सलमान तक सब बोल रहे हैं- पटवारी का फॉर्म भर दिया क्या? एक फनी वीडियो में हिलेरी क्लिंटन कह रही हैं, राष्ट्रपति नहीं बन पाई तो क्या हुआ पटवारी का फॉर्म तो भर ही दिया है। फिल्म दामिनी के अमरीश पुरी और सनी देओल के एक सीन को भी पटवारी की परीक्षा से जोड़ दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

हादसे के बाद जागा दिल्ली रेल प्रशासन, सुरक्षा बढ़ाई, फुटओवर ब्रिज पर बेवजह खड़े होने पर रोक

डोनेशन में भी BJP टॉप पर, ADR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए 2023-24 में किस पार्टी को मिला कितना चंदा

कॉर्बेट पार्क में पकड़ा गया हमलावर बाघ, 2 व्यक्तियों पर किया था हमला

Supreme Court ने पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाली

अगला लेख
More