Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 25 May 2025
webdunia

भोपाल में ज्वैलर्स के घर से एक करोड़ की लूट, एक संदिग्ध गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Loot of one crore in Bhopal

विशेष प्रतिनिधि

, गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (10:32 IST)
भोपाल। राजधानी के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में एक करोड़ की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार शाम बदमाशों ने राजधानी भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी ज्वेलरर्स के घर से एक करोड़ की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक अनमोल ज्वेलर्स के मालिक व सराफा महासंघ भोपाल के अध्यक्ष सुशील धनवानी का अरेरा कॉलोनी के ई-4 स्थित आवास पर बुधवार शाम करीब सात बजे तीन लुटेरों ने धावा बोल दिया। लुटेरों ने सुशील धनवानी की पत्नी कीर्ति धनवानी के गले में चाकू अड़ाकर अलमारी तोड़ी और लगभग एक करोड़ रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। लुटेरों ने मात्र 15 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया।
Loot of one crore in Bhopal

बताया जा रहा  है कि सुशील धनवानी के बेटे की शादी होनी थी जिसके चलते घर में रिनोवेशन का काम चल रहा था, जिसका बहाना बनाकर ही लुटेरे घर में दाखिल हुए। कटर मशीन लेने का बहाना बनाकर घर में घुसे बदमाशों ने सुशील धनवानी की पत्नी को चाकू की नोंक पर अपने कब्जे में ले लिया और घर की अलमारी में बैग में रखे एक करोड़ रुपये से अधिक की नगदी और जेवरात लूट लिए। ज्वैलर्स के मुताबिक घर में नगदी एक जमीन के सौदे के बदले मिली थी  वहीं जेवरात दुकान के थे।

लूट की यह पूरी वारादात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं घर से लूट कर फरार हो रहे एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इसके साथ दो संदिग्ध को और गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पैसों से भरे बैग बरामद हुए है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप, जानिए कितनी है तीव्रता?