MP : छात्राओं से नौकरी के बदले अस्मत के मामले में अधिकारी की सेवाएं समाप्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 15 जनवरी 2024 (23:21 IST)
मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने वाली छात्राओं से 'नौकरी के बदले अस्मत' के सनसनीखेज मामले में आरोपी प्रक्षेत्र उत्पादन अधिकारी संजीव कुमार तंतुवाय की सेवाएं समाप्त कर दी गई। निगम की ओर से नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा गया था।
 
निगम के प्रबंध संचालक की ओर से आरोपी अधिकारी तंतुवाय को जारी नोटिस में कहा गया था कि वे इसका तीन दिनों में अनिवार्य रूप से जवाब पेश करें। ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में कहा गया है कि आरोपी संविदा के आधार पर निगम में वर्ष 2015 से पदस्थ है।
 
निगम में संविदा के आधार पर अभ्यार्थियों के चयन के सिलसिले में तीन जनवरी को राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कैंपस में साक्षात्कार रखा गया था। तंतुवाय साक्षात्कार लेने वाली टीम का सदस्य था।
 
आरोप है कि उन्होंने इंटरव्यू के बाद तीन लड़कियों के मोबाइल फोन नंबर पर अश्लील और दैहिक शोषण के संबंध में व्हाट्सएप मैसेज भेजे और फोन पर बातचीत भी की। आरोपी ने मैसेज डिलीट कर दिए थे, लेकिन पीड़ित लड़कियों ने उसके स्क्रीनशॉट ले लिए थे और बातचीत की रिकार्डिंग कर ली थी। 
इस बीच पीड़ित लड़कियों ने इस मामले की ग्वालियर पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करा दी और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को कल हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी गई है।
 
इस बीच मामला मीडिया में आने के बाद तूल पकड़ गया और आज उसे निगम की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया। निगम ने अपने नोटिस में आरोपी के इस कृत्य को घृणित और निंदनीय माना है। 
 
इसमें कहा गया था कि क्यों न आरोपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसकी सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई की जाए। एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

पाकिस्तान के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब मिलेगा : भारतीय सेना

सिंधु जल संधि ‍निलंबन समेत अन्य प्रतिबंध पाकिस्तान पर लागू रहेंगे

अगला लेख
More