छतरपुर के नौगांव में हिन्दू भाइयों ने मिलकर कराया हजारों रोजदारों को अफ्तार

कीर्ति राजेश चौरसिया
रविवार, 1 मई 2022 (09:49 IST)
छतरपुर। देश दुनिया में भले ही कुछ भी चलता रहे पर नौगांव में हिंदू मुस्लिम एकता और गंगा जमुनी तहजीब हमेशा से कायम रही है और यह आज भी देखने को मिलती है। नौगांव प्रदेश का ऐसा नगर है जहां हर मौसम का तो सबसे ज्यादा तो असर रहता ही है। इसके साथ तहज़ीब का भी असर ज्यादा है। यहां हिन्दू-मुस्लिम एकता और गंगा-जमुनी तहज़ीब भी खूब देखने को मिलती है।
 
शुक्रवार की शाम जामा मस्जिद के बाहर मैदान में जहां नोगांव नगर में हिन्दू भाईयों द्वारा तकरीबन 2000 रोजदारों को रोजा अफ्तार कराया गया जिसमें बच्चे, युवा, महिलाएं, पुरुष सभी शामिल थे। तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस तरह हिन्दू भाई हजारों मुस्लिम भाइयों को रोजा अफ्तार क़रवा रहे हैं।
 
हाथ जोड़कर आमंत्रण तो गले लगाकर धन्यवाद और कुबूल : हिन्दू भाई मस्जिद के सामने खड़े होकर रोजदारों को हाथ जोड़कर आमंत्रण दे आगवानी कर रहे हैं। तो वहीं मुस्लिम भाई भी हाथ मिलाकर और गले लगकर आमंत्रण कुबूल कर रहे हैं।
 
वर्षों से चली आ रही परंपरा का हो रहा निर्वाहन : जामा मस्जिद के सदर निसार मोहम्मद और अंजुल सक्सेना की मानें तो यह रोजा अफ्तार तकरीबन 25 से 30 सालों से चला आ रहा है जहां इसमें नगर के अंजुल सक्सेना (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष) और उनका परिवार इस परंपरा को आज भी निभाता चला आ रहा है। इस परंपरा और आयोजन में नगर के हर जाति वर्ग समाज के लोगों का परस्पर सहयोग और भागीदारी होती है।
 
हिंदुओं के त्योहारों में मुस्लिम स्वागत में : नगर में हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी एक दूसरे के त्योहारों में इस परंपरा का निर्वहन कर सहयोग स्वागत करते हैं। रामनवमी के दौरान जहां मुस्लिम भाई अपनी मस्जिद के सामने सजावट स्वागत करते हैं तो वहीं हिंदू भी मुस्लिम भाइयों के त्यौहार में इसी तरह पर सामंजस्य और परम्परा का निर्वहन करते हैं।
 
मैसेज से महक फैलाने की आवश्यकता : मामला चाहे जो भी हो पर इतना तो तय है कि नौगांव नगर से जो तहज़ीब, एकता, सामंजस्य की महक निकालकर आ रही है उसे हमें फिजा में सब दूर फैलाने जरूरत है। इस ख़बर के जरिये इस मैसेज को सब दूर फैलाकर हम सबको अमल में लाने की जरूरत है। जिससे हमारे गांव, नगर, शहर, प्रदेश, देश, और दुनिया में अमन चैन फैलता रहे और हमेशा कायम रहे।
 
सैकड़ों सामाजिक लोग रहे मौजूद : इस दौरान सेवा कार्य और रोज़ा अफ्तार में अंजुल सक्सेना, धर्मेंद्र गिरी, विजय वर्मा, सुनील शर्मा, श्याम सुंदर अरजरिया, जित्तू यादव पार्षद, शरद मिश्रा, रोहित साहू, दीपक रघुवंशी, मोहित, सन्नी, अरविंद शर्मा, जुगल सचान, अमित सक्सेना, सहित सैकड़ों हिंदू समाजसेवी मौजूद रहे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर उपचुनाव से बनाई दूरी, गुटबाजी भाजपा पर पड़ेगी भारी!

कैसे अर्श से फर्श पर पहुंची जेट एयरवेज, 1.48 लाख निवेशकों के डूबे हजारों करोड़ रुपए

फंगस लगा कोदो हाथियों के लिए बना जहर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की विसरा रिपोर्ट में खुलासा

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या पर फर्जी खबर फैलाने का आरोप, दर्ज हुई FIR

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को ढेर किया

अगला लेख
More