दशहरे तक नहीं मिलेगी बारिश से राहत, एमपी में सामान्य से 40 फीसदी अधिक बारिश

विशेष प्रतिनिधि
शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (14:54 IST)
देश के कई राज्यों बारिश इस बार आफत की बारिश बन गई। गुजरात से लेकर बिहार तक बारिश और बाढ़ की चपेट में है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार में लगातार बारिश होने से आमजनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इन चारों ही राज्यों में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है तो अब सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। अगर बात मध्य प्रदेश की करें तो प्रदेश में अब सामान्य से 40 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 

ALSO READ: देशभर में आफत की बारिश, नवरात्रि में भी नहीं मिलेगी राहत, लोग परेशान
दशहरे तक नहीं मिलेगी राहत- मध्य प्रदेश में इस बार लेट से आया मानूसन ऐसा सक्रिय हुआ कि लगभग पूरा प्रदेश बाढ़ की चपेट में आ गया है। मानूसन के इस सीजन में मध्य प्रदेश के लगभग 40 जिले बाढ़ और भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहे।

हालात इस कदर खराब हुए कि सितंबर खत्म होने तक प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में है। वेबदुनिया से बातचीत में मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साह कहते हैं कि लगातार जिस तरह सिस्टम एक्टिव हो रहे है उससे लोगों को दशहरे तक बारिश से कोई बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है। वह कहते हैं कि एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश में 8-10 अक्टूबर तक इस बार पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होती रही है।
 
ALSO READ: UP में दूसरे दिन भी बारिश का कहर, 24 घंटे में 20 लोगों की मौत, 2 दिन का अलर्ट
मानसून नहीं हुआ ब्रेक - मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साह के मुताबिक इस बार प्रदेश में मानसून ने जब से दस्तक दी है तब से एक बार केवल मानसून ब्रेक हुआ है। साह ने कहा कि मानसून के ब्रेक नहीं होने के चलते लगातार और इतनी अधिक बारिश हुई है।

पीके साह के मुताबिक इस बार प्रदेश में कई मानूसन सिस्टम एक साथ एक्टिव होने के चलते इतनी अधिक बारिश हुई है। मानसून के इस सीजन में मध्य प्रदेश में केवल शहडोल से सामान्य से कम बारिश हुई है इसके भी आने वाले दिनों में सामान्य हो जाने की संभावना है। मध्य प्रदेश में मामूली राहत मिलने के बाद बारिश का दौर शुरु होने के कारण उत्तर प्रदेश से लगे क्षेत्र में सिस्टम का एक्टिव होना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More