Nisarg Cyclone Effect : जून में सर्दी का अहसास, भोपाल में रिकॉर्ड 17 डिग्री लुढ़का पारा, 27 जिलों में रेड अलर्ट
इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में 10 डिग्री से अधिक गिरा दिन का पारा
भोपाल। मध्यप्रदेश में निसर्ग तूफान का खासा असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का दौरा जारी है। तूफान के चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश और अति भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
निसर्ग तूफान के असर के चलते लगातार बारिश होने से भोपाल मे दिन का तापमान में 17 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जबकि मिनिमम तापमान 21.4 रिकॉर्ड किया इस लिहाज से रात और दिन के तापमान लगभग बराबर रहा जो कि जून के पहले सप्ताह में गुरुवार सीजन का सबसे ठंडा दिन भी रहा जो कि एक रिकॉर्ड है।
वहीं इंदौर में अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से 12 डिग्री कम था वहीं जबलपुर और ग्वालियर में अधिकतम तापमान में 10 डिग्री की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। सामान्य तौर जून के पहले सप्ताह में मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप दिखाई देता है लेकिन इस बार निसर्ग तूफान के चलते पारे में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है।
तूफान के चलते रेड अलर्ट – रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर,शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, अशोकनगर
तूफान के असर के चलते भोपाल, रीवा, सतना सहित विंध्य, महाकौशल और मालवा के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से जहां राहत मिली है वहीं सामान्य जनजीवन पर भी असर पड़ा है। मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में 1980 के बाद किसी तूफान का इतना असर देखने को मिल रहा है।