हिजाब पर भोपाल में नई कंट्रोवर्सी, 'खान सिस्टर्स' का हिजाब में VIP रोड पर स्टंट, फ्लाइंग KISS पर मचा बवाल

विकास सिंह
गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (11:10 IST)
भोपाल। देश में हिजाब को लेकर मची कंट्रोवर्सी के बीच राजधानी भोपाल में मुस्लिम लड़कियों का हिजाब पहनकर बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खान सिस्टर्स के नाम से वायरल वीडियो में हिजाब पहने लड़कियां शहर के वीआईपी रोड पर बुलेट और स्पोटर्स बाइक चलाती नजर आ रही है। वायरल वीडियो में हिजाब पहने बाइट पर बैठी युवती विक्ट्री का निशान दिखाने के साथ फ्लांइग किस करती नजर आ रही है।

वहीं इस वायरल वीडियो पर अब सियासत भी तेज हो गई है। वायरल वीडियो में बुलेट पर भगव प्लेट लगी होने पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस वीडियो में मोटरसाइकल चला रहीं बच्चियों के वाहन की नंबर प्लेट भाजपा के रंग में रंगी है, क्या यह भाजपा प्रायोजित है। अपने राजनीतिक फायदे के भाजपा कुछ भी कर सकती है। भाजपा जवाब दे ये बच्चियां कौन है?

वहीं वायरल वीडियो पर सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति करने से बचना चाहिए। ऐसे संवेदनशील विषयों को लेकर सोशल मीडिया पर कई चीजें वायरल होने लगती है। वीडियो कब का है यह भी प्रामणिक नहीं है। मेरी सभी से प्रार्थना है कि ऐसे संवेदनशील विषयों पर सोशल मीडिया पर मर्यादा का पालन करना चाहिए और समाज के सभी वर्गो का ध्यान रखना चाहिए। 

इससे पहले बुधवार को राजधानी भोपाल के इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज की छात्राओं ने कर्नाटक घटना का विरोध अनोखे अंदाज में किया। कॉलेज में छात्राओं ने हिजाब में क्रिकेट और फुटबॉल खेला। छात्राओं ने कर्नाटक के उडुपी में हुई घटना का विरोध करते हुए कहा कि हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है, यह हमारी पहचान है, हमारा अधिकार है कि हम हिजाब पहनें। हम इसे पहनकर खेल भी सकते हैं और पढ़कर IAS भी बन सकते हैं। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है तो सरकार को क्या परेशानी है।

इस दौरान कॉलेज की मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब और बुर्का पहनकर स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भाग लिया। कॉलेज में उनका खेल देखने बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे जो उनकी हौसलाअफजाई कर रहे थे। कॉलेज में हुए इस स्पोर्ट्स इवेंट की कमेंट्री के दौरान कर्नाटक में हिजाब को लेकर हुई घटना का जिक्र भी किया गया था। वहां बताया गया कि कॉलेज की 28 छात्राओं को प्रवेश देने से रोका गया क्योंकि वे हिजाब में थीं। इस स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आयोजन भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज में किया गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख