MLA Chaitanya Kashyap : मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक चेतन कश्यप (Chaitanya Kashyap) ने अपने त्याग की मिसाल पेश की है। उन्होंने विधायक के तौर पर मिलने वाले वेतन (Salary), भत्ते और पेंशन नहीं लेने का फैसला लिया है। अब उनकी यह राशि विधानसभा कोष में जमा होगी। वे तीसरी बार रतलाम विधानसभा क्षेत्र से विधायक (MLA) निर्वाचित हुए हैं और उन्होंने एक बार फिर से विधायक के रूप में सरकार से कोई वेतन, भत्ते और पेंशन नहीं लेने का ऐलान किया है।
विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष भी विधानसभा में उन्होंने पहले ही वक्तव्य में अपना यह निर्णय रख दिया है। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि जब ईश्वर की कृपा से वे जनहित के कार्य करने में सक्षम हैं तो उन्हें विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन-भत्ते और पेंशन का उपयोग शासन द्वारा जनहित में सीधे किया जाए।
उन्होंने सदन में कहा कि राष्ट्रसेवा और जनहित मेरा ध्येय है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मैं राजनीति में आया हूं। किशोरावस्था से ही समाजसेवा के कार्यों में अग्रसर हूं तथा कई सेवा संस्थानों में प्रकल्पों का संचालन कर रहा हूं। ईश्वर ने इस योग्य बनाया है कि जनसेवा में थोड़ा-सा योगदान कर सकूं।(Photo Courtesy: Social Media)
Edited by: Ravindra Gupta