Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Jugal Kishore Temple controversy : जुगल किशोर मंदिर विवाद पर पन्ना राज परिवार का खुलासा, मंत्री के लिए परंपरा तोड़ी

हमें फॉलो करें Jugal Kishore Temple controversy : जुगल किशोर मंदिर विवाद पर पन्ना राज परिवार का खुलासा, मंत्री के लिए परंपरा तोड़ी
, शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (21:54 IST)
पन्ना राज परिवार जीतेश्वरी देवी को जुगल किशोर मंदिर से अभद्रतापूर्वक निकाले जाने के मामले में राज परिवार ने चुप्पी तोड़ी है। राज परिवार के उत्तराधिकारी और जीतेश्वरी देवी के पुत्र छत्रसाल ने वीडियो जारी कर परिवार का पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि षड़यंत्र पूर्वक उन्हें मंदिर में घुसने से पुलिस द्वारा रोका गया और मंदिर और राज परिवार की परंपरा को तोड़ा गया।
 
पन्नावासियों से अपील करते हुए छत्रसालने कहा- परम्परा को टूटने से बचाने के लिए और बेटे के अधिकार का हनन होता देख मां मंदिर गईं। वहां उनके साथ अभद्रता की गई। उन्होंने कहा कि मंदिर की परंपरा को तोड़ते हुए राज परिवार के बजाय मंत्री को चौड़ दिया गया। मां ने चिट्ठी लिखकर इसका विरोध किया था।
webdunia
उन्होंने कहा कि पुलिस का यह आरोप पूरी तरह निराधार है कि पन्ना राज परिवार का कोई भी सदस्य मंदिर नहीं पहुंचा। इस बीच, इस विवाद से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राज परिवार की जीतेश्वरी देवी और उनका 17 साल का पुत्र छत्रसाल मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें रोका जा रहा है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर मनोज जरांगे ने दी सरकार को यह चेतावनी...