MP बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी से 10वीं और 6 फरवरी से शुरू होगी 12वीं बोर्ड परीक्षा
लोकसभा चुनाव के चलते मार्च की जगह फरवरी में परीक्षा
भोपाल। Madhya Pradesh Board Exam : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी में एक महीने पहले परीक्षा कराने का फैसला किया है ।
माशिमं की 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी 2024 और 12वीं की 6 फरवरी 2024 से शुरू होगी। दसवीं की परीक्षा 28 फरवरी व बारहवीं की परीक्षा 5 मार्च को समाप्त हो जाएगी। दोनों परीक्षाओं का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा।
गौरतलब है कि 2024 के अप्रैल -मई महीने में लोकसभा चुनाव होना संभावित है। ऐसे में चुनाव के चलते परीक्षा का कार्यक्रम पहले जारी किया गया, इसका बड़ा कारण है कि चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी रहेगी। साथ ही स्कूलों को पोलिंग बूथ भी बनाया जाता है।
इस कारण माशिमं ने परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित समय से एक महीने पहले कर दिया है।
वर्ष 2024 में दसवीं परीक्षा की समय सारिणी
सोमवार 5 फरवरी हिंदी
बुधवार 7 फरवरी उर्दू
शुक्रवार 9 फरवरी संस्कृत
मंगलवार 13 फरवरी गणित
गुरुवार 15 फरवरी मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्र के लिए प्रश्र-पत्र
सोमवार 19 फरवरी अंग्रेजी
गुरुवार 22 फरवरी विज्ञान
सोमवार 26 फरवरी सामाजिक विज्ञान
वर्ष 2024 बारहवीं परीक्षा की समय सारिणी
6 फरवरी - हिंदी,
8 फरवरी -अंग्रेजी,
10 फरवरी - ड्राईंग एंड डिजायनिंग,
12 फरवरी- भौतिकी, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बैंड्री, मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास,
13 फरवरी - मनोविज्ञान, 15 फरवरी बायोटेक्नालॉजी, गायन वादन, तबला पखावज,
16 फरवरी -बायोलाजी,
17 फरवरी- इन्फारमेटिक प्रैक्टिसेस,
20 फरवरी - संस्कृत,
21 फरवरी -रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली ऑफ साइंस एंड मैथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान,
23 फरवरी- समाजशास्त्र
27 फरवरी - मेथमेटिक्स
28 फरवरी - नेशनल स्क्ल्सि क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय, शारीरिक शिक्षा
29 फरवरी - राजनीति शास्त्र
2 मार्च -भूगोल, क्राप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया, विज्ञान एवं स्वास्थ्य, 4 मार्च -कृषि मानविकी, होम साइंस, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी
5 मार्च -उर्दू, मराठी।