मेरे पास पैसा मांगने मत आना, मंत्री प्रहलाद पटेल की सरपंच-सचिवों को समझाइश

स्टॉप डैम अगर ईमानदारी से बनते तो एक भी नदी-नाला सूखा नहीं मिलता: प्रहलाद पटेल

भोपाल ब्यूरो
मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (13:28 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के कैबिनेट प्रहलाद पटेल एक बार अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है। सोमवार को खंडवा प्रवास के दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में स्टॉप डैम अगर ईमानदारी से बनते तो एक भी नदी-नाला सूखा नहीं मिलता। इस राज्य में इतने स्टॉप डैम बने हैं कि हर 50 मीटर में नदी-नाले में स्टॉप डैम मिल जाना चाहिए, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है।

इतना ही नहीं मंत्री प्रहलाद पटेल ने सरपंच और सचिवों से कहा कि उनके पास नाली, सीसी सड़क, बाउंड्रीवॉल और स्टॉपडैम का पैसा मांगने मत आना, मैंने इस पर प्रतिबंध लगा कर रखा है। उन्होंने कहा कि खंडवा में एक स्टॉपडैम सफल हुआ तो 23 किमी में पानी भर गया, ऐसे ईमानदार प्रयास होने चाहिए. मंत्री ने आगे कहा कि हम मुर्दे खोदने नहीं आए कि हम पीछे पलटकर देखेंगे, लेकिन रुककर देखना और समझना पड़ेगा। प्रदेश में 1400 नई पंचायत और लगभग इतनी ही पुरानी पंचायत के पास भवन नहीं है. प्लानिंग नहीं होने की वजह से ये स्थिति निर्मित हुई।

चर्चा में था भीख मांगने वाला बयान- ऐसा नहीं है कि मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल अपने बयानों से पहली बार सुर्खियों में है। पिछले दिनों राजगढ़ जिले के सुठालिया कस्बे में रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार से ‘‘भीख मांगने’’ की आदत पड़ गई है। इतना ही नहीं पटेल ने कहा कि लोगों को समाज से लेने की आदत पड़ गई है। अब तो वे सरकार से भीख मांगने के भी आदी हो गए हैं। जब भी लोगों के बीच नेता पहुंचते हैं, तो उन्हें काफी संख्या में मांग-पत्र पकड़ा दिया जाता है। नेताओं को मंच पर माला पहनाई जाती है और फिर उन्हें मांग-पत्र थमा दिया जाता है। यह अच्छी आदत नहीं है। उन्होंने लोगों को देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों से सीख लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भिखारियों की फौज इकट्ठा करना’ समाज को मजबूत नहीं करता, बल्कि उसे कमजोर करता है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

त्राल में 3 लश्‍कर आतंकी ढेर, पिछले साल पकड़ा था आतंकवाद का रास्‍ता

क्या सुप्रीम कोर्ट तय कर सकता है बिल की डेडलाइन, राष्‍ट्रपति ने पूछे 14 सवाल

LIVE: पुलवामा के त्राल में मुठभेड़, TRF को UN की आतंकी सूची में शामिल कराने के प्रयास तेज

TRF के खिलाफ एक्शन में भारत, UNSC में दिए आतंकी संगठन के खिलाफ सबूत

मेक्सिको में लाइवस्ट्रीम के दौरान इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या

अगला लेख