भोपाल में परिवहन मंत्री के निरीक्षण में खुली सिस्टम की पोल,बस में मिली कई खामियां

सीधी में बस हादसे में 51 मौतों के बाद जागा परिवहन विभाग

विकास सिंह
गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (13:14 IST)
भोपाल।सीधी में ओवरलोडिंग के चलते हादसे का शिकार हुई यात्री बस में 51 मौतों के बाद अब प्रदेश का परिवहन विभाग हरकत में नजर आ रहा है। परिवहन विभाग ने आज से पूरे प्रदेश में ओवरलोडिंग रोकने और पूरी व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त करने  के लिए विशेष चेकिंग अभियान की शुरुआत की है। भोपाल में खुद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बसों की जांच के लिए होशंगाबाद रोड पर सड़क पर उतरे तो उन्हें सच्चाई से रूबरू होना पड़ा।
 ALSO READ: सीधी में 51 मौतों के बाद जागा परिवहन विभाग,मंत्री से लेकर अफसर तक सड़क पर उतरकर करेंगे चेकिंग
होशंगाबाद रोड पर जब परिवहन मंत्री ने बसों की औचक चेकिंग शुरु की तो परिवहन व्यवस्था की पूरी पोल खुल गई है। होशंगाबाद जा रही बस में इमरजेंसी गेट पर यात्री बैठे नजर आए। इसके साथ बस में कई खामियां नजर आई। चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्री के साथ बस परिचालक के पास लाइसेंस भी नहीं मिला। इसके बाद मंत्री ने फौरन बस की जब्ती करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
ALSO READ: वेबदुनिया की खबर का बड़ा असर, सीधी बस हादसे में ओवरलोडिंग के लिए CM शिवराज ने सीधी RTO को किया सस्पेंड, MPRDC के कई अफसरों पर भी गिरी गाज
भोपाल के साथ इंदौर,ग्वालियर और जबलपुर में परिवहन विभाग के अफसर सड़क पर उतरकर चेकिंग करते हुए दिखाई दिए। भोपाल के बाहरी इलाकों में परिवहन विभाग की चेकिंग के दौरान कई स्थानों पर बसों में इमरजेंसी गेट नहीं होने का खुलासा हुआ।  

परिवहन व्यवस्था की रियल्टी चेकिंग के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि चेकिंग में जो भी बस अनफिट पाई गई है उनको जब्त किया गया है और बस संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री के सख्त तेवर के बाद अब प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत समेत पूरा विभागीय अमला सड़क पर नजर आ रहा।

परिवहन विभाग का विशेष चेकिंग अभियान में यात्री वाहनों के परमिट की वैधता,बसों के फिटनेस प्रमाण-पत्र, परमिट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहन,क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले, भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में चलने वाली यात्री बसों की छतों पर सामान ले जाने, बीमा एवं टैक्स संबंधी प्रपत्रों की जांच की जाएगी। चेकिंग अभियान में कागजातों में कमी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
सीधी बस हादसे में तेज रफ्तार भी एक बड़ा कारण सामने आ रही है। इसके लिए अब यात्री बसों में स्पीड गवर्नर लगाए जाने के नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुताबिक यात्री वाहनों के दुर्घटना की एक वजह इनका तेज रफ्तार से चलना भी है। इसलिए अब चैकिंग के दौरान अधिकारी स्पीड गवर्नर लगे हैं या नहीं, इसको भी चेक करेंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

अगला लेख
More