मध्यप्रदेश : 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Webdunia
गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (23:09 IST)
भोपाल। कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे के मद्देनजर मध्यप्रदेश में कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पूर्व प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए थे।

माना जा रहा था कि 15 नवंबर के बाद स्कूल खोले जा सकते हैं, लेकिन जारी किए गए नए आदेश के तहत अब 30 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया था कि 15 अक्टूबर से स्कूल खुल सकते हैं।

राज्य सरकारें खुद इस पर निर्णय ले सकती हैं। लिहाजा मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने फिलहाल स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। 
 
1046 नए मामले, 10 लोगों की मौत : मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1046 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,80,997 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,065 हो गई है।
 
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से इन्दौर में 4, विदिशा में 2 और भोपाल, बैतूल, दमोह एवं शाजापुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
 
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 707 मौत इंदौर में हुई है जबकि भोपाल में 495, उज्जैन में 98, सागर में 126, जबलपुर में 212 एवं ग्वालियर में 169 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 185 नए मामले भोपाल जिले में आए हैं, जबकि इंदौर में 156, ग्वालियर में 93 और जबलपुर में 61 नए मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,80,997 संक्रमितों में से अब तक 1,69,260 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8,672 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 692 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। (एजेंसियां) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

अजमेर दरगाह के खिलाफ याचिका, शिव मंदिर होने का दावा, खादिम बोले- सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

अगला लेख
More