मध्यप्रदेश : 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Webdunia
गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (23:09 IST)
भोपाल। कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे के मद्देनजर मध्यप्रदेश में कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पूर्व प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए थे।

माना जा रहा था कि 15 नवंबर के बाद स्कूल खोले जा सकते हैं, लेकिन जारी किए गए नए आदेश के तहत अब 30 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया था कि 15 अक्टूबर से स्कूल खुल सकते हैं।

राज्य सरकारें खुद इस पर निर्णय ले सकती हैं। लिहाजा मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने फिलहाल स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। 
 
1046 नए मामले, 10 लोगों की मौत : मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1046 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,80,997 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,065 हो गई है।
 
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से इन्दौर में 4, विदिशा में 2 और भोपाल, बैतूल, दमोह एवं शाजापुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
 
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 707 मौत इंदौर में हुई है जबकि भोपाल में 495, उज्जैन में 98, सागर में 126, जबलपुर में 212 एवं ग्वालियर में 169 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 185 नए मामले भोपाल जिले में आए हैं, जबकि इंदौर में 156, ग्वालियर में 93 और जबलपुर में 61 नए मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,80,997 संक्रमितों में से अब तक 1,69,260 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8,672 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 692 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। (एजेंसियां) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी-शाह मुझे बम दें, पाकिस्तान में मचा दूंगा तबाही, कर्नाटक के वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने मांगी इजाजत

पहलगाम आतंकी हमले का बड़ा बदला, ताबड़तोड़ एक्शन से घबराया पाकिस्तान, भारत का बड़ा वार

इमरान खान के साथ जेल में मेजर ने किया कुकर्म, सामने आया चौंकाने वाला सच

पहलगाम हमला आर्मी चीफ आसिम मुनीर की साजिश, पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर के दावे से खलबली

भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते संकट को चीन कैसे देख रहा है?

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी सैनिकों ने 10वें दिन भी तोड़ा सीज फायर, LoC पर इन स्थानों पर गोलीबारी

बारिश से मौसम में घुली ठंडक, 16 राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चली, IMD का अलर्ट

LIVE: LoC पर पाकिस्तान ने फिर की गोलीबारी, भारत ने दिया करारा जवाब

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

पश्चिम बंगाल के हुगली में पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार, साल 1980 में पर्यटक वीजा पर आई थी भारत

अगला लेख
More