Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश : 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश : 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
, गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (23:09 IST)
भोपाल। कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे के मद्देनजर मध्यप्रदेश में कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पूर्व प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए थे।
webdunia

माना जा रहा था कि 15 नवंबर के बाद स्कूल खोले जा सकते हैं, लेकिन जारी किए गए नए आदेश के तहत अब 30 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया था कि 15 अक्टूबर से स्कूल खुल सकते हैं।

राज्य सरकारें खुद इस पर निर्णय ले सकती हैं। लिहाजा मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने फिलहाल स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। 
 
1046 नए मामले, 10 लोगों की मौत : मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1046 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,80,997 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,065 हो गई है।
 
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से इन्दौर में 4, विदिशा में 2 और भोपाल, बैतूल, दमोह एवं शाजापुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
 
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 707 मौत इंदौर में हुई है जबकि भोपाल में 495, उज्जैन में 98, सागर में 126, जबलपुर में 212 एवं ग्वालियर में 169 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 185 नए मामले भोपाल जिले में आए हैं, जबकि इंदौर में 156, ग्वालियर में 93 और जबलपुर में 61 नए मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,80,997 संक्रमितों में से अब तक 1,69,260 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8,672 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 692 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। (एजेंसियां) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रुणाल पांड्‍या को UAE से अवैध सोना और कीमती सामान लाने के शक में मुंबई एयरपोर्ट पर रोका