मध्यप्रदेश के 20 जिलों मेंं बारिश-ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद, CM शिवराज ने की हालात की समीक्षा

विकास सिंह
सोमवार, 20 मार्च 2023 (13:10 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि किसानों पर आफत बनकर टूटी है। प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का बड़ा नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के मालवा-निमाड़, ग्वालियर-चंबल के साथ महाकौशल के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में तैयार खड़ी किसानों की फसला को बड़ा नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के मंडला, मंदसौर, डिंडौरी, खरगोन और ग्वालियर मे ओलावृष्टि से तैयार फसल खेतों में बिछ गई है। डिंडौरी में रविवार को ओलावृष्टि से खेत से  लेकर सड़क तक सफेद चादर सी बिछ गई।    

वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज असमय बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की समीक्षा की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार संकट की घड़ी मे पूरी तरह किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वे पूरी ईमानदारी के साथ किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या गलती नहीं हो। सर्वे की टीम में राजस्व, कृषि और पंचायत के कर्मचारी शामिल हो।

सीएम ने अधिकारियों को गांव में सर्वे का काम पूरा होने के बाद सूची को पंचायत के दफ्तर में लगाने के भी निर्देश दिए। अगर सर्वे होने के बाद किसी किसान की आपत्ति आती है तो उसका भी निराकरण किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 25 मार्च तक सर्वे का काम पूरान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरबीसी 6-4 के अंतर्गत फसल नुकसान की भरपाई की जाएगी वहीं कई स्थानों से पशु हानि की भी खबरें हारी है जिसके नुकसान की भरपाई भी सरकार करेगी।

बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में 6 से 8 मार्च के दौरान हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान के सर्वे का काम पूरा हो चुका है, वहीं 16 से 19 मार्च के बीच हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के सर्वे का काम शुरु हो चुका है।

आगे भी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट-प्रदेश में अगले एक-दो दिनों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी बारिश का दौर एक-दो दिन आगे भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने महाकौशल के कई जिलों बालाघाट,डिंडोरी, मंडला नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर के साथ विंध्य के  सिंगरौली में बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

Mini Moon की क्या है Mystery, 2 चंद्रमाओं पर क्यों है दुनियाभर की नजरें, क्या भारत में दिखाई देगा

हत्या की नाकाम कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिकावासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा

क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह ने पेश किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, 100 दिन के कार्यकाल की 10 खास बातें

अमित शाह ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा भारत का मान बढ़ाया

आरजी कर करप्शन केस में 6 स्थानों पर ED की रेड, TMC विधायक पर भी कसा शिकंजा

केजरीवाल के बाद कौन संभालेगा दिल्ली की कमान? 12 बजे विधायक दल की बैठक में फैसला

उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा गहरे दबाव का क्षेत्र, 13 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट

अगला लेख
More