मध्यप्रदेश में आफत की बारिश, रतलाम में डूबा बस स्टैंड, मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग भी बंद

Webdunia
रविवार, 15 सितम्बर 2019 (08:45 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी बारिश अब परेशानी का सबब बनने लगी है। पूरे प्रदेश कही रिमझिम तो कही तेज बारिश जारी है। बारिश की वजह से रतलाम के बस स्टैंड में पानी में डूबा नजर आया तो नागदा के पास रेलवे ट्रेक पर पानी आ जाने से शनिवार को मुंबई-दिल्ली मार्ग बंद हो गया।
 
भारी बारिश में मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग प्रभावित : भारी बारिश के चलते नागदा के पास रेलवे ट्रेक पर पानी आ जाने से शनिवार को मुंबई-दिल्ली मार्ग बंद हो गया और कई ट्रेनों को बीच जंगल में ही खडा करना पड़ा। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के सूत्रों के अनुसार कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है और कुछ को निरस्त किया गया है, तो कुछ ट्रेनें चार से नौ घंटे विलंब से चल रही है।

ALSO READ: MP में सितंबर में बारिश ‍का सितम, सामान्य से 33 फीसदी अधिक, 4 जिलों में सामान्य से दोगुनी
गांधीसागर के 19 गेट खोले, बाढ़ से हालात : प्रदेश में चौबीस बांधों के गेट कई दिनों से खुले हुए हैं। इस बीच आज गांधी सागर बांध के भी सभी 19 गेट खोले जाने से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। इसके मंदसौर जिले में कई गांवों में पानी भर गया। शहर की अनेक बस्तियां जलमग्न हो गयी हैं। हालांकि इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने शहर की बस्तियों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। यहां का सुप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर जलमग्न हो गया। मंदिर के पास बह रही शिवना नदी में बाढ़ आ गई है।

नीमच में भी बाढ़ से हालात : भारी बारिश की वजह से नीमच का हाल भी बेहाल है। लोगों का घरों से निकलना दुष्वार हो गया है। सड़कों पर खड़े ट्रक पानी में डूबे नजर आ रहे हैं। 
 
रपट पर फंसी बस, बाल-बाल बची 50 यात्रियों की जान : रानापुर से झाबुआ आते वक्त शुक्रवार रात एक निजी बस चालक ने 50 यात्रियों से भरी बस को मोद नदी के रपट पर डाल दिया। इस पर चार फुट ऊपर तक पानी बह रहा था। बस अंसतुलित होकर बहने लगी तभी चालक बस छोड़कर कूद कर भागा। आस पास के ग्रामीणों ने तत्परकता दिखाते हुए बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
 
11 जिलों में रेड अलर्ट : मौसम विभाग ने आज भी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य के 11 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट है।
 
इन जिलों में है अलर्ट : मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि नीमच, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर, राजगढ़, धार, झाबुआ और अलीराजपुर में बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, देवास, सीहोर, इंदौर, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, गुना, शिवपुरी, खरगोन, बड़वानी, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में भारी बारिश की आशंका है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

दिसंबर 2027 तक यमुना नदी हो जाएगी साफ, दिल्ली सरकार ने बताया यह प्‍लान

इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जाए, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका

क्‍या UP की शहजादी को होगी फांसी, UAE की जेल में है बंद, भारतीय दूतावास रख रहा नजर

महाकुंभ के विरोधियों को CM योगी ने दिया यह करारा जवाब

ज्ञानेश कुमार होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

अगला लेख
More