भोपाल। मध्य प्रदेश में अब पुलिस घर पर जाकर एफआईआर दर्ज करेगी। सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की। गृहमंत्री ने कहा कि इसके लिए डायल 100 की सेवा ली जाएगी जिसमें तैनात पुलिसकर्मी सूचना के बाद शिकायतकर्ता के घर पहुंचकर एफआईआर दर्ज करेंगे।
गृहमंत्री बनने के बाद पहली बार पुलिस मुख्यालय पहुंचे गृहमंत्री ने पुलिस अफसरों के साथ बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
शहीदों के परिजनों के लिए बनेगी हेल्पडेस्क – पुलिस मुख्यालय पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शहीद हुए पुलिसकर्मी के परिवार वालों की सुविधा के लिए हेल्पडेस्क शुरु करने के निर्देश भी दिए। पुलिस मुख्यालय में बनने वाली इस हेल्प डेस्क के जरिए शहीद पुलिसकर्मी के परिवार वालों को पूरी मदद मिलेगी।
गृहमंत्री ने कहा कि इस हेल्प डेस्क के जरिए उनकी छोटी छोटी समस्या जैसे बच्चे के एडमिशन से लेकर अन्य परेशानी का तुरंत निराकरण करेंगे। गृहमंत्री ने इस हेल्पडेस्क को पुलिसकर्मियों के मनोबल बढ़ाने और साथ ही उनके सेवा भाव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए किया है।