कांग्रेस की एकता तार-तार ! आमने -सामने सिंधिया - कमलनाथ समर्थक मंत्री

विकास सिंह
सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (09:20 IST)
मध्य प्रदेश कांग्रेस के दो बड़े नेताओं मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के आमने सामने आने के बाद अब पूरी कांग्रेस दो खेमों में बंटती हुई दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के सिंधिया को सड़क पर उतरने के दो टूक जवाब देने के बाद सिंधिया समर्थक मंत्री सन्नाटे में है। सिंधिया की कट्टर समर्थक और कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी कहीं भी किसी तरह के विवाद से इंकार कर रही है।
 
मीडिया से बातचीत में मंत्री इमरती देवी ने कहा कि सरकार अपने वचन पत्र को पूरा कर रही इसलिए ‘महाराज’ सड़क पर क्यों उतरेंगे,हलांकि इमरती देवी यह भी कहती हैं कि अगर महाराज सड़क पर उतरेंगे तो पूरी कांग्रेस सड़क पर उतर जाएगी। 
 
वहीं नए सियासी घटनाक्रम के बाद पहले खुलकर सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग करने वाली इमरती देवी के सुर अब बदले हुए नजर आ रहे है। दमोह में मीडिया से बात करते हुए इमरती देवी ने कहा पार्टी हाईकमान जिसको भी प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपेगी वह मंजूर होगा। वहीं सिंधिया के खेमे के अन्य मंत्री पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए नजर आ रहे है।  
सिंधिया को गोविंद सिंह की सीख – कमलनाथ और सिंधिया के इस सीधे टकराव के बाद अब प्रदेश सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने भी अब सिंधिया को इशारों ही इशारों में सीख दे डाली है। गोविंद सिहं ने कहा कि सड़क पर उतरने का काम तो विपक्ष का होता है। सिंधिया को कोई परेशानी है तो वे मुख्यमंत्री या पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात करें।  उन्हें पार्टी फोरस पर बात रखनी चाहिए। वे बहुत ज्ञानी और विद्धान हैं उनके ज्ञान का उपयोग प्रदेश के विकास में होना चाहिए। 
 
गोविंद सिंह ने कहा कि सिंधिया पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें सार्वजनिक रुप से इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। जो काम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा को राज्य की जनता ने दिया है कि वह आंदोलन, प्रदर्शन करें वह हमारी पार्टी के नेताओं को नहीं करना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड में भर्ती परीक्षा, 2 दिन 5 घंटे मोबाइल इंटरनेट बंद

बिगड़ी बात सुधारकर रिश्ते दुरुस्त करना चाहते हैं भारत-मालदीव

गडकरी ने बताया, क्या है लोकतं‍त्र की सबसे बड़ी परीक्षा?

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

अगला लेख
More