Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सरकारी कर्मचारियों को सीएम शिवराज का दिवाली गिफ्ट, एरियर और फेस्टिवल एडवांस देने का ऐलान

सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किश्त देने का एलान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (16:39 IST)
भोपाल। कोरोनाकाल में मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के ऐसे कर्मचारी जिनका वेतन 40 हजार रुपए मासिक से कम है, उनको अब 10 हजार रुपये त्योहार एडवांस दिया जायेगा। यह त्योहार एडवांस कर्मचारी 31 मार्च तक कभी भी ले सकते हैं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की तीसरी किश्त देने की घोषणा करते हुए दीपावली से पहले पच्चीस फीसदी राशि कर्मचारियों के खाते में डालने की भी एलान किया।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे कर्मचारी भाई-बहनों, आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने COVID-19 की चुनौती से लड़ने में आपने हरसंभव सहयोग दिया। अर्थव्यवस्था कठिन दौर से गुजर रही थी और इसलिए सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किश्त हम नहीं दे पाए थे; लेकिन अब हमने इसे देने का फैसला किया है। 
 
इसके साथ ही दीपावली से पहले सातवें वेतन आयोग की तीसरी किश्त की 25 प्रतिशत राशि कर्मचारियों के खाते में डाल दी जायेगी। इसी वित्तीय वर्ष में हम पूरे एरियर का भुगतान अपने कर्मचारी भाई-बहनों को कर देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था अस्थाई रूप से एरियर और इंक्रीमेंट रोके गए हैं, लेकिन इसकी एक-एक पाई सभी कर्मचारी भाई-बहनों की दी जायेगी। आप अपने आने वाले त्योहारों को हर्ष और उल्लास के साथ मनायें। आप सभी को दुर्गोत्सव, दशहरा, दीपावली की अग्रिम बधाई, शुभकामनाएं!
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एयू बैंक ने फुटपाथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपए का ऋण देना किया शुरू