इंदौर के राजवाड़ा में होगी मंत्रिपरिषद की बैठक : मोहन यादव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 18 मई 2025 (20:14 IST)
Indore Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कहा कि देवी अहिल्याबाई के 300वें जयंती वर्ष के समापन अवसर पर इंदौर के राजवाड़ा में मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की जाएगी, जहां कई जनहितैषी निर्णय लिए जाएंगे। आजाद भारत में पहली बार होलकरकालीन ऐतिहासिक राजवाड़ा में मंत्रिपरिषद की बैठक हो रही है। आजादी के पहले यशवंतराव तृतीय ने राजवाड़ा के दरबार हाल में अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ बैठक की थी। पिछले साल 31 मई से देवी अहिल्याबाई होलकर का 300वां जयंती वर्ष प्रारंभ हुआ था। तब से देवी अहिल्याबाई के सम्मान में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
 
अधिकारियों के मुताबिक आजाद भारत में पहली बार होलकरकालीन ऐतिहासिक राजवाड़ा में मंत्रिपरिषद की बैठक हो रही है। उन्होंने बताया कि आजादी के पहले यशवंतराव तृतीय ने राजवाड़ा के दरबार हाल में अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ बैठक की थी।
ALSO READ: वर्तमान और भावी पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत से जोड़ना जरूरी : मुख्यमंत्री मोहन यादव
मुख्यमंत्री यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई जी के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम! हमारी सरकार 20 मई को लोकमाता देवी अहिल्याबाई के 300वें जन्म जयंती वर्ष के समापन अवसर पर इंदौर के राजवाड़ा में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित करने जा रही है, जहां कई जनहितैषी निर्णय लिए जाएंगे।
 
राजवाड़ा, होलकर राजवंश के शासकों की ऐतिहासिक हवेली है। इस महल का निर्माण लगभग 200 साल पहले हुआ था और आज तक यह महल पर्यटकों के लिए एक विशेष आकर्षण रखता है। इस महल की वास्‍तुकला फ्रांसीसी, मराठा और मुगल शैली के कई रूपों व वास्‍तुशैलियों का मिश्रण है। यह इमारत, शहर के बीचोंबीच शान से खड़ी है जो सात मंजिला इमारत है। यह पूरा महल लकड़ी और पत्‍थर से निर्मित है।
ALSO READ: भोपाल में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए CM डॉ. मोहन यादव, बोले, ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया ने देखा नया शक्ति संपन्न भारत
पिछले साल 31 मई से देवी अहिल्याबाई होलकर का 300वां जयंती वर्ष प्रारंभ हुआ था। तब से देवी अहिल्याबाई के सम्मान में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। होलकर वंश के शासक मल्हारराव की पत्नी अहिल्याबाई होलकर ने 1767 से 1795 तक मालवा क्षेत्र का शासन किया। वह अपनी प्रशासनिक क्षमता, परोपकार और धर्म के प्रति समर्पण के लिए प्रसिद्ध थीं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को आएंगे भोपाल, महिला सम्मेलन को करेंगे संबोधित, अहिल्याबाई पर जारी करेंगे डाक टिकट

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

Nagpur : 155 करोड़ की धोखाधड़ी का हुआ खुलासा, कारोबारियों ने बनाई 50-60 फर्जी कंपनियां, 4 आरोपी गिरफ्तार

SEBI ने भगोड़े हीरा कारोबारी Mehul Choksi को 2.1 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा

अगला लेख