भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रीय बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री के मामले में मध्यप्रदेश विधानसभा में एक अशासकीय संकल्प पास किया गया है। भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन की ओऱ से विधानसभा पेश किए गए अशासकीय संकल्प के प्रस्ताव को विधानसभा ने बहुमत से पास कर बीबीसी की निंदा की गई है।
बीबीसी के खिलाफ सदन में प्रस्ताव पास होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री खोजी पत्रकारिता का मुखौटा लगाकर भारत की संप्रभुता पर गैर जिम्मेदार और गंभीर हमला है जिसका उद्देश्य भारत के संविधान को कमजोर करना है। इसलिए मध्यप्रदेश विधानसभा में एक अशासकीय संकल्प पास किया है। बीबीसी ने भारत को बदनाम करने का जो प्रयास किया है उसकी घोर निंदा के साथ उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत एक वैभव शाली और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरने के साथ कई मुद्दों पर दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। ऐसे में कुछ समूह और व्यक्ति वैश्विक स्तर पर भारत की जो प्रासंगिकता बढ़ी है उसके व्यथित है, इसलिए भारत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचने और देश में हलचल पैदा करने के लिए बीबीसी ने जो किया है उस पर भारत की जांच संस्थाओं और न्यायिक अधिकारिता से पहले ही निर्णय हो चुका है लेकिन बीबीसी ने स्वतंत्र प्रेस, न्यायिक व्यवस्था और प्रजातांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार की वैधता पर सवाल खड़े किए है। बीबीसी ने इस पूरे मामले में सामाजिक, राजनीतिक संवेदनशीलता की घोर अनदेखी की है।