मानसून सत्र दो दिन में ही खत्म, सीधी कांड पर विपक्ष का हंगामा, अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कार्यवाही

विकास सिंह
बुधवार, 12 जुलाई 2023 (13:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का आखिरी सत्र यानि मानसून सत्र मात्र दो दिन में अनिश्चितकाल काल के लिए स्थगित हो गया है। पांच दिन चलने वाला विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही कुछ घंटों में ही खत्म गई है। सदन को अनिश्चिकाल के लिए  स्थगित करने से पहले सरकार की ओर से अनुपूरक बजट को पास करवा लिया गया।  

इससे पहले आज मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही की शुरुआत भी हंगामे के साथ हुई। विपक्ष दल कांग्रेस ने सदन की कार्यवाही शुरु होते ही आदिवासियों का मुद्दा उठाया। विपक्ष के हंगामे के बीच पहले सदन की कार्यवाही पहले दो बार स्थगित की गई, इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा के सत्र को समय से पहले खत्म होने पर सरकार को घेरते  हुए कहा कि वह अब जनता के बीच जाकर सरकार को बेनकाब करेंगे।  उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती थी कि सदन में चर्चा हो, कांग्रेस ने सीधी पेशाब कांड सहित, सतपुड़ा अग्निकांड और महाकाल लोक घोटाले को लेकर सदन में चर्चा चाहती थी लेकिन सरकार को डर था कि अगर सदन में चर्चा होगी तो उसकी कलई खुल जाती, इसलिए सरकार ने चर्चा से भागने के लिए सत्र को स्थगित कर दिया गया।

वहीं सरकार ने विपक्ष के आरोपों को  पूरी तरह से खारिज कर दिया। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विपक्ष सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा ही नहीं करना चाहती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल सदन में हंगामा  किया। 

सम्बंधित जानकारी

तिरुपति के लड्‍डू में पशु चर्बी का होता था इस्तेमाल

32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

भाजपा नेता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी की जुबान दाग देनी चाहिए

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं

एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की शीर्ष 10 सिफारिशें

हस्तशिल्पियों एवं जनजाति कारीगरों की कला को राष्ट्रपति ने सराहा

सरकार ने दी पीएम-आशा योजना जारी रखने की मंजूरी, 35000 करोड़ रुपए होगा वित्तीय व्यय

ब्रिटेन ने शुरू किया E-Visa परिवर्तन अभियान, भारतीयों सहित सभी से किया अपनाने का आग्रह

एक देश एक चुनाव का पूर्व मुख्य न्यायाधीशों ने किया विरोध, कोविंद समिति की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

One Nation One Election : 32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

अगला लेख
More