Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में जीरो वेस्ट लाइफ़ पर सेमिनार का आयोजन

हमें फॉलो करें पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में जीरो वेस्ट लाइफ़ पर सेमिनार का आयोजन
- अपराजिता भदौरिया
 
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 24.02.19 को सस्टेनेबल लाइफ स्टाइल विषय के अंतर्गत के संबंध में कचरा मुक्त जीवन एवं जीरो वेस्ट कैम्पस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया, सेमिनार में समीर शर्मा, डायरेक्टर स्वाहा- वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी स्वाहा रिसोर्स मैनेजमेंट प्रा.लि. द्वारा अपने संबोधन के दौरान बताया गया कि गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग कर गाड़ी में डालने से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी भी है।
 
प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए कचरा मुक्त जीवन एवं जीरो वेस्ट में अपनी सहभागिता को बढ़ाना चाहिए इस हेतु भी प्रेरित किया गया। समीर शर्मा ने बताया कि नागरिको को अपने दैनिक जीवन में इस हेतु '5 R'यानी रिफ्यूज, रिड्यूस, रियूज और रिसाइकिल, रॉट को अपनाना होगा।
 
इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभी स्टाफ मेंबर्स ने जीरो वेट लाइफ स्टाइल हेतु शपथ ली। जिसमें प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार तालान एवं ईकाई के शासकीय सेवकगण उपस्थित रहे।
 
अंत में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया द्वारा आभार व्यक्त करते हुए सेमिनार का समापन किया गया। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कभी कभार अंतिम ओवर में गेंदबाजी की रणनीति कारगर नहीं हो पाती : बुमराह