उज्जैन में गुंडागर्दी, दर्शन करने आए मुंबई के परिवार के साथ मारपीट, 60 लोगों ने घेरी कार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (09:28 IST)
  • दुकान से प्रसाद नहीं खरीदने पर सुप्रीम कोर्ट वकील के साथ विवाद
  • बच्चियों के साथ छेड़छाड़, परिवार के 3 सदस्य अस्पताल में भर्ती
  • महिला को बाल से खींचकर कार से निकाला, आरोपी हिरासत में
Lawyer And Family Assaulted: उज्जैन महाकाल के दर्शन करने आए मुंबई के एक परिवार के साथ गुंडागर्दी और मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रसाद नहीं खरीदने पर दुकानदार और उसके साथी ने मिलकर सुप्रीम कोर्ट के वकील और उनके परिवार के साथ मारपीट की।

लोहे की रॉड से वकील का सिर फोड़ दिया। परिवार की महिला को बाल पकड़कर गाड़ी से खींचा। बच्चियों से छेड़खानी की। हमले में घायल परिवार के 3 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कालभैरव मंदिर के बाहर की है। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रसाद नहीं खरीदी तो मारपीट :  जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के वकील अमरदीप भट्टाचार्य मुंबई के बोरीवली वेस्ट के रहने वाले हैं। उनकी और उनके भाई हाईकोर्ट के वकील अमरदीप भट्टाचार्य का परिवार रविवार को महाकाल मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुआ। इसके बाद सभी 8 लोग गाड़ी करके काल भैरव मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे। यहां दुकानदार राजा भाटी ने वकील से प्रसाद खरीदने को कहा। वकील ने प्रसाद लेने से मना कर दिया। इसके बाद दुकानदार कहने लगा कि यहां गाड़ी लगाई है तो प्रसाद भी लो, तभी आगे जाने देंगे।

बच्चियों के साथ छेड़छाड़ : दुकानदार की बात को नजरअंदाज कर वकील परिवार जाने लगा तो दुकानदार ने जबरदस्ती गाड़ी के अंदर प्रसाद फेंक दिया। 200 रुपए की मांग करने लगा। वकील ने काफी समझाया, लेकिन दुकानदार सुनने को तैयार नहीं था। 60 से 70 लोगों ने गाड़ी को घेर लिया। गाड़ी के ड्राइवर कमल कुमार को धमकाया। वकील का सिर फोड़ दिया। वकील की भाभी को बाल से खींचकर बाहर निकाला। बच्चियों के साथ भी छेड़छाड़ की बात सामने आ रही है।

नहीं जाने दे रहे थे अस्पताल : मारपीट से वकील परिवार के तीन लोग घायल हो गए। आरोपी घायल लोगों को अस्पताल नहीं जाने दे रहे थे। किसी तरह मैजिक ड्राइवर कमल कुमार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोपी भी पीछे से जिला अस्पताल पहुंच गए और पुलिस की मौजूदगी में ही परिवार को धमकाया। उज्जैन SP प्रदीप शर्मा का कहना है कि घटना में राजा भाटी को हिरासत में ले लिया गया है। उसे भी चोट लगी है।
Edited By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

300 साल पुरानी भोग प्रथा, 2014 में मिला GI टैग, अब प्रसाद में पशु चर्बी, क्‍या है Tirupati Controversy?

चित्तौड़गढ़ के एक गांव में पाषाण युग की शैल चित्रकारी मिली

संभल में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या, 20 दिन पहले जेल से रिहा आरोपी ने मारी गोली

प्रियंका पर रीजीजू का पलटवार, संसदीय परंपराओं की याद दिलाई

असुरक्षित भोजन से प्रतिवर्ष 4.2 लाख लोगों की मौत

अगला लेख
More