इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में TI पर गिरी गाज, ADG स्तर का अधिकारी करेगा जांच

विकास सिंह
शुक्रवार, 16 जून 2023 (12:23 IST)
Indore Bajrang Dal lathi charge:इंदौर में पलासिया थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज करने के मामले पर सरकार सख्त हो गई है। सरकार ने एक्शन लेते हुए संबंधित क्षेत्र के टीआई को हटा दिया गया। वहीं पूरे मामले की जांच के लिए भोपाल से ADG स्तर का अधिकारी भेजा जाएगा। इस बात की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी।  

गौरतलब है कि इंदौर में बढ़ती नशाखोरी और नाइट कल्चर को लेकर गुरुवार शाम पलासिया चौराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ता चक्काजाम कर रहे थे, इसके बाद पुलिस ने धरना-प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया था। जिसमें बजरंग दल के कई  कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हुए थे।

वहीं चुनावी साल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं लाठीचार्ज के मुद्दें पर सियासत में गर्म हो गई है। कांग्रेस ने पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि “शिवराज ने बजरंग दल को बजरंग बली मानने से किया इंकार, इंदौर पुलिस ने बजरंग दल पर जमकर भांजीं लाठियां। शिवराज जी, आपको ये गुस्सा शराब दुकानों का विरोध करने पर आया या फिर आपको भी उपद्रवियों की पहचान होने लगी है”?

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कड़ा एतराज जताया है। वीडी शर्मा ने कहा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।  

वहीं पूरे मामले में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ता अचानक पलासिया चौराहे पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करने लगे जिससे यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने बताया कि जब पुलिस के समझाने के बाद भी धरना-प्रदर्शन खत्म नहीं किया गया तो हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया गया। भदौरिया ने बताया कि लाठीचार्ज के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं और इस सिलसिले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अमित शाह ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र, महाराष्‍ट्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा

गडकरी बोले, भाजपा की फसल में लगे कीड़े, कीटनाशक छिटकना होगा

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

श्रीनगर में एक और मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में

कई राज्यों में कोहरे की दस्तक, पहाड़ों को बर्फबारी का इंतजार

अगला लेख
More