MP के खरगोन में मिला Chandipura Virus का संदिग्ध मरीज, जानिए कितना खतरनाक है वायरस, क्या हैं लक्षण और बचाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 11 अगस्त 2024 (19:57 IST)
Chandipura Virus news in hindi : खरगोन के 22 साल के एक युवक में चांदीपुरा वायरस मिलने से हड़कंप मच गया है। युवक को इंदौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। सैंपल पुणे लैब भेजे गए हैं। खरगोन सीएमएचओ डॉ. एमएस सिसोदिया और इंदौर सीएमएचओ डॉ. बीएस सेतिया के मुताबिक मरीज चांदीपुरा वायरस संदिग्ध है। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मप्र सहित गुजरात और राजस्थान में तेजी से इसके केस बढ़ रहे हैं। 
 
कसरावद क्षेत्र के पीपलगोन में रहने वाले 22 वर्षीय युवक को शनिवार को इंदौर में भर्ती किया गया था। इस पर इंदौर स्वास्थ्य विभाग ने खरगोन सीएमओ को सूचना दी।  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार दोपहर पीपलगोन में सघन सर्वे भी किया। हालांकि यह राहत वाली बात है कि टीम को अन्य कोई संदिग्ध मरीज नहीं मिला है।

देश में आए थे 31 मामले : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यसभा में जानकारी दी थी कि देश में 31 जुलाई तक चांदीपुरा वायरस के 53 मामले सामने आए थे। उच्च सदन को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में नड्डा ने यह भी बताया कि चांदीपुरा वायरस के इन 53 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गुजरात में संक्रमित लोगों में से 19 की मौत हो गई। 
ALSO READ: Gujarat : चांदीपुरा वायरस से 4 बच्चों की मौत, 2 का चल रहा इलाज
कैसे फैलता है वायरस और क्या हैं लक्षण : चांदीपुरा वायरस का पहला केस महाराष्ट्र के एक गांव चांदीपुरा में सामने आया था। इसीलिए इसका नाम चांदीपुरा पड़ गया। आमतौर पर तेज बुखार इसका शुरुआती लक्षण होता है। इस वायरस का संबंध बैकुलोवायरस से है। यह मच्छर, टिक और सैंड फ्लाई (रेत मक्खी) जैसे वेक्टर के काटने से फैलता है। 

इसके संक्रमण से एन्सेफलाइटिस होने का खतरा होता है यानी वायरस के संक्रमण से मस्तिष्क के टिश्यूज में सूजन या जलन होने लगती है। चांदीपुरा वायरस के लिए कोई विशेष एंटी वायरल उपचार उपलब्ध नहीं है। चूंकि यह घातक बीमारी है और इसके लक्षण तेजी से बिगड़ सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि जांच में इसका समय पर पता लगाया जा सके और इलाज के समय ठीक से देखभाल हो।
 
कैसे करें बचाव : वायरस से बचाव के लिए घर में और आसपास सफाई का ध्यान रखें। घर में गंदगी रहेगी तो मच्छर और मक्खियों का खतरा ज्यादा रहेगा। सैंडफ्लाई मक्खी के काटने से बचें, घर में मच्छरदानी का उपयोग करें। सैंडफ्लाई का मतलब ब्लड को चूसने वाले मच्छर-मक्खियों से होता है। मच्छरों से बचने लिए पूरी बांह के कपड़े पहनें, घर में खाना ढंककर रखें। इनपुट एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More