मंत्री नहीं बनाया तो कांग्रेस भुगतेगी खामियाजा, हीरालाल अलावा की कमलनाथ सरकार को सीधी धमकी

विकास सिंह
बुधवार, 24 जुलाई 2019 (11:11 IST)
भोपाल। कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस सरकार गिरने के बाद अचानक से मध्यप्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने जहां साफ कहा है कि कर्नाटक के बाद अब मध्यप्रदेश का नंबर है तो दूसरी ओर सूबे में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को अब उसके ही विधायक आंख दिखाने लगे हैं।
 
कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर हीरालाल अलावा ने एक बार फिर खुलकर खुद को मंत्री बनाए जाने की मांग कर दी है।
 
वेबदुनिया से बातचीत में डॉक्टर अलावा ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जयस का समर्थन हासिल करने के लिए सरकार बनने पर भागीदारी देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब सरकार बनने के बाद वादाखिलाफी कर रहे हैं।
 
अलावा कहते हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजयसिंह और दीपक बावरिया के सामने अपनी बात रखते हुए साफ कर दिया है कि जयस को मंत्रिमंडल में शामिल करने का अपना वादा निभाए नहीं तो आने वाले समय में इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा।
 
हीरालाल अलावा सरकार को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि अब यह सरकार को तय करना है कि वह मंत्रिमंडल में जगह देती है या नहीं देती है।

सरकार कर रही जयस की अनदेखी : वेबदुनिया से खास बातचीत में डॉक्टर हीरालाल अलावा जयस की अनदेखी करने पर कांग्रेस सरकार से नाराज दिखाई देते हैं। वे साफ कहते हैं कि सरकार चुनाव के बाद जयस को अनदेखा कर रही है, जयस से संबंधित अधिकारियों को ट्रांसफर कर रही है।
 
हीरालाल अलावा कहते हैं कि उन्होंने इस बारे में खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात कर अपनी नाराजगी जाहिर की है और साफ कहा कि अगर जयस के समर्थन के कारण सरकार बनी है तो जयस से भेदभाव नहीं करना चाहिए और अगर भेदभाव करते हैं तो आने वाले समय में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
 
सदन में उठाई आदिवासियों की आवाज : डॉक्टर अलावा कहते हैं कि आदिवासियों के हक की आवाज उन्होंने इस बार विधानसभा में उठाई। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार को आदिवासियों की मांग पर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द पांचवीं अनुसूची को लागू करना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि सरकार के गठन होने के बाद भी अब तक प्रदेश में आदिवासी सलाहकार परिषद का गठन नहीं किया गया है इसलिए सभी आदिवासी विधायकों ने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द परिषद के गठन करने की मांग की है। इसके साथ ही डॉक्टर अलावा ने आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य सेवा बढ़ाने की मांग भी सरकार से की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

वैष्णोदेवी में रोपवे का विरोध हो गया हिंसक, हड़ताल और पत्थरबाजी में दर्जनभर जख्मी

LIVE: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में NSUI ने जीता अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद

Maharashtra : 30 घंटे में CM तय नहीं तो महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन, जानिए क्या कहता है नियम

महाराष्ट्र से लाई गई बाघिन जीनत को सिमिलिपाल अभयारण्य में छोड़ा

विजयपुर में हार के बाद छलका रामनिवास रावत का दर्द, कहा बढ़ते कद से कुछ लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं का बरगलाया

अगला लेख
More