MP Rain Update: एमपी के विभिन्न भागों में हुई वर्षा, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Webdunia
गुरुवार, 22 जून 2023 (15:38 IST)
MP Rain Update: मध्यप्रदेश के विभिन्न भागों में पिछली रात को हुई बारिश (rain) के चलते गुरुवार को राज्य के ज्यादातर भागों में तापमान (temperature) में कमी आई तथा मौसम सुहावना हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान लगाया है कि गुरुवार को प्रदेश के कई भागों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है।
 
प्रदेश में रातभर हुई बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिली। राज्य में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक था। आईएमडी के भोपाल केंद्र के ड्यूटी अधिकारी जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि राज्य में अगले 3 दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
 
आईएमडी द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ गरज के साथ छींटें पड़ने का पूर्वानुमान है। आईएमडी के भोपाल केंद्र के निदेशक आर. बालासुब्रमण्यम ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसा मौसम चक्रवात बिपरजॉय के कारण हो रहा है, जो अब बेहद कमजोर पड़ गया है।
 
आईएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि उत्तरी मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना एवं निवाड़ी जिलों के अलावा दतिया जिले में कहीं-कहीं पर बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है।
 
उन्होंने कहा कि सागर, दमोह, रायसेन, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर और ग्वालियर में गरज के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। सिंह ने कहा कि भोपाल, नीमच, मंदसौर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, सतना, कटनी, जबलपुर और मंडला जिलों में गरज के साथ वज्रपात एवं हलकी हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। विश्वकर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के अधिकतम तापमान में करीब 3 से 5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
 
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार दतिया जिले में पिछले 24 घंटों में (बुधवार को सुबह 8.30 बजे से गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक) 61 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि दमोह में 25.6 मिलीमटर, मंडला में 11.2 मिलीमीटर, सतना में 11 मिलीमीटर, नौगांव में 8 मिलीमीटर, रायसेन में 7.2 मिलीमीटर, खजुराहो में 5.4 मिलीमीटर और ग्वालियर में 3.7 मिलीमीटर बारिश हुई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

त्राल में 3 लश्‍कर आतंकी ढेर, पिछले साल पकड़ा था आतंकवाद का रास्‍ता

क्या सुप्रीम कोर्ट तय कर सकता है बिल की डेडलाइन, राष्‍ट्रपति ने पूछे 14 सवाल

LIVE: पुलवामा के त्राल में मुठभेड़, TRF को UN की आतंकी सूची में शामिल कराने के प्रयास तेज

TRF के खिलाफ एक्शन में भारत, UNSC में दिए आतंकी संगठन के खिलाफ सबूत

मेक्सिको में लाइवस्ट्रीम के दौरान इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या

अगला लेख