Budget 2019 : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले, क्रांतिकारी फैसलों वाला बजट

Webdunia
शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (18:15 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के बजट को क्रांतिकारी फैसलों वाला बताया है। चौहान ने ट्विटर पर लिखा कि ये देश का सबसे क्रांतिकारी और जनता का बजट है। इससे सभी वर्गों का कल्याण होगा।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यम वर्ग को जितनी राहत दी है, वह अकल्पनीय थी। उन्होंने किसान सम्मान योजना को भी क्रांतिकारी बताया। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी बजट को गरीब, पिछड़ों, मध्यम वर्ग, सैनिकों और मजदूरों के हित का बजट बताया।
 
दिग्विजय बोले, झूठे वादों का पुलिंदा है बजट : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को पेश किए गए अंतरिम बजट को जुमला और झूठे वादों का पुलिंदा बताया है। सिंह ने ट्वीट किया कि इस बजट को जुमला या झूठे वादों का पुलिंदा ही कहा जा सकता है और जनता को हर समय मूर्ख नहीं बनाया जा सकता।
 
सिंधिया बोले, किसानों का अपमान करने वाली सरकार क्या चलाएगी किसान सम्मान योजना? : कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से पेश अंतरिम बजट की आलोचना करते हुए कहा है कि किसानों का अपमान करने वाली सरकार क्या किसान सम्मान योजना चलाएगी?
 
सिंधिया ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार का किसानों को 6,000 रुपए की वार्षिक आय देने का फैसला भी उनके जुमलों की सूची में शामिल होगा। ये राशि भी वैसे ही उनके हाथ में कभी नहीं पहुंचेगी, जैसे फसल बीमा योजना और न्यूनतम समर्थन मूल्य का पैसा आज तक नहीं पहुंचा। उन्होंने आगे कहा कि किसान का अपमान और उन पर वार करने वाली सरकार क्या किसान सम्मान योजना चलाएगी? 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: Crude oil के दाम फिर बढ़े, जानें क्या हैं देश में पेट्रोल डीजल के भाव

भुवनेश्वर में मानवता शर्मसार, कैप्टन की मंगेतर पर लॉकअप में हुए अत्याचारों की खौफनाक कहानी

राजस्थान में अगले 2 हफ्ते कई स्थानों पर बारिश की संभावना

प्रधानमंत्री मोदी 3 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना, जानिए कार्यक्रम

Weather Updates: दक्षिण पश्चिम मानसून अब विदाई की ओर, IMD ने बताया कब वापस लौटेगा

अगला लेख
More