Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सफाई का चौका लगाने को तैयार इंदौर शहर, बढ़ रही है कचरे से कमाई

हमें फॉलो करें सफाई का चौका लगाने को तैयार इंदौर शहर, बढ़ रही है कचरे से कमाई
, बुधवार, 19 अगस्त 2020 (16:31 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में लगातार चौथी बार देश के सबसे साफ-सुथरे शहर का खिताब हासिल करने की उम्मीद कर रहे इंदौर शहर में कचरे के प्रसंस्करण से भी नगर निकाय की कमाई में इजाफा हो रहा है।
 
वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के 5वें संस्करण स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के नतीजों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषणा किए जाने से 1 दिन पहले बुधवार को इंदौर नगर निगम (आईएमसी) की आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि इंदौर के मेहनती सफाईकर्मियों, जागरूक नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की मदद से हम लगातार चौथी बार स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल रहेंगे और इस तरह सफाई का चौका लगाने का हमारा नारा साकार होगा।
 
उल्लेखनीय है कि इंदौर ने इस सर्वेक्षण में 2017, 2018 और 2019 में पहला स्थान हासिल किया था, वहीं 2016 के सर्वेक्षण में कर्नाटक का मैसूरू शहर पहले स्थान पर रहा था। देश के 4,242 शहरों में किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में कुल 1.9 करोड़ नागरिकों ने अपनी राय देकर भागीदारी की है।
 
इस बीच केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के लिए आईएमसी के सलाहकार असद वारसी ने बताया कि 31 मार्च को खत्म वित्तीय वर्ष 2019-20 में गीले और सूखे कचरे के प्रसंस्करण से शहरी निकाय की कमाई 50 फीसदी बढ़कर करीब 6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। वित्तीय वर्ष 2018-19 में कचरा प्रसंस्करण से आईएमसी ने लगभग 4 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया था।
 
वारसी ने बताया कि सूखे कचरे के लिए आईएमसी ने कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से संपन्न स्वचालित प्रसंस्करण संयंत्र लगाया है। इस संयंत्र के जरिए सूखे कचरे में से कांच, प्लास्टिक, कागज, गत्ता, धातु आदि पदार्थ अलग-अलग बंडलों के रूप में बाहर निकल जाते हैं।
 
उन्होंने बताया कि गीले कचरे के प्रसंस्करण से आईएमसी बायो-सीएनजी और कम्पोस्ट खाद बना रहा है। गीले कचरे के प्रसंस्करण के लिए आईएमसी सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर शहर के देवगुराड़िया क्षेत्र में 500 टन क्षमता का नया बायो-सीएनजी संयंत्र लगा रहा है।
 
वारसी ने बताया कि नए संयंत्र में एक निजी कंपनी करीब 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगी जबकि आईएमसी को इस इकाई के लिए जगह और प्रसंस्करण के लिए गीला कचरा भर मुहैया कराना होगा। उन्होंने बताया कि करार के मुताबिक संयंत्र लगाने वाली निजी कंपनी गीले कचरे के प्रसंस्करण से होने वाली आय में से आईएमसी को हर साल 1 करोड़ रुपए का प्रीमियम अदा करेगी।
 
वारसी ने बताया कि हमें उम्मीद है कि अगले वित्तीय वर्ष 2021-22 में अलग-अलग संयंत्रों में गीले और सूखे कचरे के प्रसंस्करण से आईएमसी की कमाई बढ़कर 10 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि करीब 35 लाख की आबादी वाले शहर में आईएमसी ने हर रोज तकरीबन 1,200 टन कचरे का अलग-अलग तरीकों से सुरक्षित निपटारा करने की क्षमता विकसित की है। इसमें 550 टन गीला और 650 टन सूखा कचरा शामिल है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ा फैसला, गैर राजपत्रित पदों के लिए अब राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी