Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इंदौर बस हादसा : आरटीओ पर गिरी गाज, शिवराज ने हटाया

हमें फॉलो करें इंदौर बस हादसा : आरटीओ पर गिरी गाज, शिवराज ने हटाया
इंदौर , रविवार, 7 जनवरी 2018 (14:57 IST)
इंदौर। डीपीएस स्कूल बस हादसे में मृत बच्चे के परिजनों से मिलने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर आरटीओ एमपी सिंह को हटाने के आदेश दिया है। इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने स्कूल पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। 

शिवराज ने घायल छात्रों से कहा कि इंदौर आरटीओ एमपी सिंह को हटाने और पूरे हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए गए हैं। मामले में 15 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने बताया कि आगे इस प्रकार के हादसे नहीं हो, इसके लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं, 15 साल से ज्यादा पुरानी बसें स्कूलों में अटैच नहीं हो पाएंगी।
 
हादसे के तीन दिन बाद पहुंचने पर मुख्‍यमंत्री को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अभी तक स्कूल पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई है।
 
सीएम जब हरमीत कौर के घर पहुंचे तो परिजनों ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल केवल फीस लेती है, टीचर्स की कोई जिम्मेदारी नहीं है। ये स्कूल बंद होना चाहिए। ऑटो वाले 10 बच्चे बैठाते हैं, ट्रैफिक वाले रोड पर बसें तेजी से चलती हैं। मुख्यमंत्री ने परिवार को ढांढस बंधाया, कहा चारों परिवार का एक उठावना बैठक करवाएं, जहां पूरा इंदौर श्रद्धांजलि देना चाहता है। परिजनों ने कहा कि प्रिंसिपल और स्कूल किसी लायक नहीं है।
 
इसके बाद मुख्यमंत्री घायल बच्चों से मिलने बॉम्बे अस्पताल गए। मुख्यमंत्री ने अस्पताल से निकलने के बाद कहा कि कहा कि दुर्घटना की न्यायिक जांच एक आईएएस स्तर के अधिकारी से करवाई जा रही है। इसकी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर आ जाएगी। इसके बाद जो तथ्य सामने आएंगे दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही 15 साल से पुरानी बसें स्कूल बसों के रूप में इस्तेमाल नहीं होगी।

इंदौर में शुक्रवार को हुए एक भीषण हादसे में दिल्ली पब्लिक स्कूल की एक बस डिवाइडर तोड़ कर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकराई थी। हादसे में चार मासूम बच्चों और बस के चालक राहुल की मौत हो गई थी। बस में सवार आठ अन्य छात्र सहित बस का सहचालक गंभीर घायल हैं।
 
मामले में कनाड़िया थाना पुलिस ने मृत चालक सहित अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब एलईडी बल्ब पर भी स्टार रेटिंग अनिवार्य