इंदौर हवाई अड्‍डे पर 70 यात्रियों का हंगामा, विमान के महिला स्टाफ पर धमकाने का आरोप

Webdunia
बुधवार, 4 जुलाई 2018 (13:26 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित देवी अहिल्या विमानतल पर एक निजी विमान सेवा से दिल्ली से इंदौर पहुंचे यात्रियों ने विमान सेवा प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर करते हुए करीब दो घंटे तक जमकर हंगामा किया। विमान सेवा कंपनी ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है।
 
एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद दिल्ली से इंदौर पहुंचे यात्री सुरेंद्रसिंह ने विमान सेवा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मंगलवार रात साढ़े नौ बजे दिल्ली विमानतल से उड़ने वाली नियमित उड़ान से साढे 11 बजे इंदौर आने के लिए रवाना हुए थे। उनकी उड़ान को लगभग 55 मिनट दिल्ली रनवे पर खड़ा रखा गया।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान विमान की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद थी, जिसके चलते अंधेरे में विमान का एसी भी बंद था। ऐसे में घुटन की वजह से सुरेंद्र का स्वास्थ्य बिगड़ गया। उन्होंने आरोप लगाया कि एयर होस्टेस सहित विमान में मौजूद स्टाफ से जल और शौचालय तक पहुंचाने की मांग किए जाने पर स्टाफ ने उनसे अभद्र व्यवहार किया।
 
इसी विमान में सफर कर रही सुरेंद्रसिंह की सहयात्री मयूरी ने बताया कि विमान में सवार सभी यात्रियों ने विमान में मौजूद स्टाफ से सुरेंद्रसिंह की मदद करने की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टे विमान की महिला स्टाफ ने उन्हें धमकाया।
        
मंगलवार रात करीब पौने एक बजे इंदौर पहुंचे इस विमान में सवार 70 से अधिक यात्रियों ने विमानन कंपनी के खिलाफ हंगामा किया। यात्रियों का आरोप है कि कंपनी ने ना केवल सेवा शर्तों का उल्लंघन किया है, बल्कि यात्रियों को प्रताड़ित कर डराया धमकाया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख