जैसे-जैसे उपचुनाव में प्रचार अभियान जोर पकड़ता जा रहा है नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज के उपचुनाव वाली सीटों पर तबाड़तोड़ लोकार्पण और शिलान्यास को लेकर तंज कसते हुए कहा था कि शिवराज दोनों जेबों में नारियल लेकर चलते हैं और जहां मौका मिल जाता हैं वहां फोड़ देते हैं।मध्यप्रदेश में विकासकार्य सम्पन्न हो रहे हैं, इससे कांग्रेस के नेताओं के पेट में दर्द तो होगा ही। किसी भी कार्य को प्रारम्भ करने से पूर्व नारियल फोड़ना भारतीय संस्कृति में पवित्र माना गया है। मैं नारियल लेकर चलता हूँ, शैम्पेन की बोतल लेकर नहीं चलता हूँ।: सीएम श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/OK5xMoLVPl
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 10, 2020
वहीं शुक्रवार को सुवासरा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घुटनों के बल झुकने को लेकर भी कमलनाथ ने तंज कसते हुए लिखा कि यदि नेता जनता को झूठे सपने, झूठे सब्ज़बाग़ ना दिखाये, झूठी घोषणाएँ ना करे, झूठे चुनावी नारियल ना फोड़े, जनता से किये अपने हर वादे को वचन समझ पूरा करे, जनता को झूठे- लच्छेदार भाषण परोसकर मूर्ख ना समझे।यदि नेता जनता को झूठे सपने, झूठे सब्ज़बाग़ ना दिखाये, झूठी घोषणाएँ ना करे, झूठे चुनावी नारियल ना फोड़े, जनता से किये अपने हर वादे को वचन समझ पूरा करे, जनता को झूठे- लच्छेदार भाषण परोसकर मूर्ख ना समझे, pic.twitter.com/5jYdsnQ1oL
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020