सतपुड़ा भवन में आग, CM ने की PM मोदी से बात, मांगी सेना की मदद

विकास सिंह
सोमवार, 12 जून 2023 (23:40 IST)
भोपाल। भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित जनजातीय विकास योजनाएं संचालनालय में आज सोमवार दोपहर लगी आग की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा सतत मॉनिटरिंग भी की जा रही है। सतपुड़ा भवन में करीब 8 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। कुछ देर में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री से की चर्चा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा में दुर्भाग्यपूर्ण आगजनी की घटना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आग बुझाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों (आर्मी, एयरफोर्स, भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट एवं अन्य) से मिली मदद से भी अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गृहमंत्री को सतपुड़ा जाने के लिए कहा। वे कुछ देर में सतपुड़ा पहुंचकर वास्तविक स्थिति का जायजा लेंगे।
अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार ने बताया कि आग प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई। आग की वजह से एसी का कम्प्रेशर भी फट गया और आग फैलती चली गई। उच्चस्तरीय जांच समिति में अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग सुखवीर सिंह, एडीजी फायर आशुतोष राय को शामिल किया गया है। समिति जांच के प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी।
 
प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर आग पर काबू पाने की कार्रवाई में जुटे हैं। सतपुड़ा भवन में लगी आग को बुझाने के लिए मंत्रालय फायर स्टेशन के 5, नगर निगम के 4, सीआईएसएफ (बीएचईएल) के 2 दमकल वाहनों के अतिरिक्त मंडीदीप, रायसेन के 7 एवं वर्धमान इंडस्ट्री का एक दमकल वाहन भी निरंतर कार्य कर रहा है।
आर्मी के 2 फायर फाइटर और 8 से 10 वॉटर बाउजर भी आग बुझाने में लगे हैं। एनडीआरएफ, एयरपोर्ट अथॉरिटी और बीएचईएल की टीमें निरंतर जुटी हुई हैं। आग बुझाने के अत्याधुनिक उपकरणों के साथ प्रशिक्षित दस्ते द्वारा कार्य किया जा रहा है।

शिवराज ने की राजनाथ से चर्चा : मुख्यमंत्री चौहान ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा भवन में आग की घटना की जानकारी दी एवं आवश्यक मदद मांगी। मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षामंत्री से बात कर आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी। रक्षामंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित किया। रक्षामंत्री के निर्देश पर आज रात AN-52 विमान और MI 15 हेलीकॉप्टर भोपाल पहुंचेंगे। AN-52 और MI-15 बकेट द्वारा सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे। भोपाल आज एयरपोर्ट रातभर खुला रहेगा। 

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

LIVE: PM मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा, कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की जीत को उद्धव ठाकरे ने बताया सुनामी

अगला लेख
More