MP में सितंबर में बारिश ‍का सितम, सामान्य से 33 फीसदी अधिक, 4 जिलों में सामान्य से दोगुनी

विकास सिंह
शनिवार, 14 सितम्बर 2019 (22:15 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में कई जिलों में लगातार जारी भारी बारिश के चलते सितंबर का महीना लोगों पर सितम ढा रहा है। बारिश के चलते प्रदेश के कई जिले भीषण बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ और बारिश के चलते हुई हादसों में अब तक प्रदेश में 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है वहीं हजारों की तदाद में अब तक लोगों को विस्थापित किया जा चुका है। प्रदेश के मंदसौर, नीमच धार,बड़वानी,रायसेन,होशंगाबाद और राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में लगातार बारिश से हालात दिन प्रतिदि खराब होते जा रहे है। 
 
3 जिलों में सामान्य से 100 फीसदी अधिक बारिश – मध्य प्रदेश में बारिश के सीजन में अब तक सबसे अधिक बारिश मंदसौर,आगर-मालवा और नीमच में रिकॉर्ड की गई है। मंदसौर मे सामान्य से 143 फीसदी अधिक, आगर-मालवा में 115 फीसदी और नीमच में 105 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। मंदसौर में बारिश से हुई तबाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां पर बारिश का सामान्य आंकड़ा 737.2 मिमी है लेकिन अब तक जिले में 1789.6 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है जोकि सामान्य से 143 फीसदी अधिक है।
 
भोपाल में बारिश से हाल बेहाल - राजधानी भोपाल में भी बारिश अब 2006 का अपना रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर आकर खड़ी हो गई है। राजधानी में अब तक सामान्य से 86 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। भोपाल में बारिश का सामान्य आंकड़ा 892.4 मिमी है जबकि अब तक 1653.1 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।    
प्रदेश में सामान्य से 33 फीसदी अधिक बारिश – भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक अब तक मध्य प्रदेश में बारिश सामान्य से 33 से अधिक बारिश हो चुकी है। पूरे प्रदेश में अब तक 1164.7 मिमी बारिश हो चुकी है जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 873.7 मिमी है। अब प्रदेश में सबसे अधिक बारिश मंदसौर जिले में दर्ज की गई है। मंदसौर में अब तक सामान्य से 143 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है तो सीधी जिले में सामान्य से 24 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।
 
22 जिलों में रेड-ऑरेंज अलर्ट – मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 10 में अति भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उज्जैन,नीमच, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर,आगर,राजगढ़,धार, झाबुआ और अलीराजपुर में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिल देवास,सीहोर,इंदौर,अशोकनगर,मुरैना,गुना,शिवपुरी,खरगौन,बड़वानी, खंडवा,श्योपुरकला और बुराहनपुर में भारी की संभावना जताई है।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख