भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम केस में सरकार को घेरने का कांग्रेस का दांव उलटा पड़ता दिखाई दे रहा है। भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह और प्रशांत पांडे के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
पुलिस मे कोर्ट के आदेश के बाद कूटरचित दस्तावेज पेश करने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बुधवार को कोर्ट ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के सदस्य संतोष शर्मा के दायर परिवाद पर सुनवाई करते हुए जिला कोर्ट ने श्यामला हिल्स थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान करने के निर्देश दिए थे।
परिवाद में कांग्रेस नेताओं पर कोर्ट को गुमराह करने और झूठे दस्तावेज पेश करने का आरोप लगाया गया है। वहीं परिवाद में कहा गया है कि सीबीआई ने अपनी जांच में पहले ही कांग्रेस के सभी आरोप को झूठा ठहरा चुकी है।
क्या है पूरा मामला : व्यापम मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ भोपाल कोर्ट में केस दायर किया है। सिंह की तरफ से कोर्ट में परिवाद लगाकर पेन ड्राइव की एक्सेल शीट में छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। दिग्विजय की तरफ से कोर्ट में 27 हजार पन्नों में दस्तावेज पेश किए गए हैं।
कांग्रेस का आरोप है कि व्यापम मामले को लेकर बनाई गई एक्सेल शीट में जांच के दौरान छेड़छाड़ कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के नाम हटाए गए हैं। इस मामले को लेकर कोर्ट में दिग्विजयसिंह के बयान दर्ज हो चुके हैं।