साहूकारों से था परेशान, वीडियो बनाकर किसान ने दी जान

Webdunia
शनिवार, 13 जनवरी 2018 (15:30 IST)
नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक किसान ने कथित तौर पर साहूकारों के कर्ज से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पहले किसान ने एक वीडियो बनाया जिसमे उसने कहा है कि साहूकारों की प्रताड़ना से दुखी होकर वह खुदकुशी कर रहा है।
 
मनासा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) रविन्द्र बोयट ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर मनासा थाना क्षेत्र के अल्हेड़ गाँव में 11 जनवरी की रात लगभग 10 बजे किसान विनोद पाटीदार (30) ने अपने खेत पर जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या कर ली।
 
बोयट ने बताया कि पाटीदार ने आत्महत्या के पहले एक वीडियो बनाया है, जिसमे उसने पांच साहूकारों के नाम लिए है और कहा कि इनका कर्जा चुकाने के बावजूद ये पांचो उसे परेशान कर रहे हैं जिसके चलते वह आत्महत्या कर रहा है। पुलिस ने वीडियो जप्त कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पांचो साहूकारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि मृतक किसान के परिवार में दो बच्चे और पत्नी हैं। किसान ने आत्महत्या के पहले अपने मोबाइल फोन से बनाये गये वीडियो में कथित तौर पर कहा कि निजी साहूकार रतनलाल गुर्जर, जगदीश कचरू गायरी, डम्‍मरलाल कचरू गायरी, जगदीश चौहान और धर्मपाल ग्रोवर मनासा मुझ पर दबाव बना रहे हैं और मुझ पर चार लाख रूपए का कर्ज़ा बता रहे है। ये मुझे धमका रहे हैं। मैं डरकर आत्महत्या कर रहा हूं।
 
इस वीडियो में किसान ने यह भी कहा कि मेरा ट्रेक्टर भी ले लिया गया है। इस वीडियो को बनाने के बाद किसान ने ज़हरीली वस्तु खा ली। हालत खराब होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
 
उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है। वहीं इस मामले में मृतक किसान के परिवार से जुड़े पाटीदार समाज के तहसील अध्यक्ष प्रेम पाटीदार ने बताया कि मृतक किसान विनोद पाटीदार ने बीती 4 जनवरी को पीएमओ, नईदिल्ली को एक पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी थी। इस पत्र में विनोद ने लिखा था कि साहूकार उसे परेशान कर रहे हैं।
 
पाटीदार ने कहा की कर्ज़े के चलते किसान ने आत्महत्या की है जो कि बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

300 साल पुरानी भोग प्रथा, 2014 में मिला GI टैग, अब प्रसाद में पशु चर्बी, क्‍या है Tirupati Controversy?

चित्तौड़गढ़ के एक गांव में पाषाण युग की शैल चित्रकारी मिली

संभल में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या, 20 दिन पहले जेल से रिहा आरोपी ने मारी गोली

प्रियंका पर रीजीजू का पलटवार, संसदीय परंपराओं की याद दिलाई

असुरक्षित भोजन से प्रतिवर्ष 4.2 लाख लोगों की मौत

अगला लेख
More