Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बुढ़ापे में दाने-दाने को मोहताज मिला पूर्व ऑर्केस्ट्रा संचालक..!

हमें फॉलो करें बुढ़ापे में दाने-दाने को मोहताज मिला पूर्व ऑर्केस्ट्रा संचालक..!
, मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (17:05 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। तंगहाली और अकेलेपन के साये में जी रहे 76 साल के पूर्व ऑर्केस्ट्रा संचालक की सुध लेते हुए जिला प्रशासन ने यहां मंगलवार को उसे एक सरकारी आश्रय स्थल में पहुंचाया।
 
राज्य के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता तिर्की ने बताया कि बंगाली चौराहा क्षेत्र की एक तंग बस्ती के अंधेरे कमरे में रह रहे प्रभात चटर्जी (76) को परदेशीपुरा के एक सरकारी आश्रय स्थल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अब चटर्जी की देख-रेख हम करेंगे और उन्हें वृद्धाश्रम में रखा जाएगा।
 
तिर्की ने बताया कि एहतियात के तौर पर चटर्जी की कोविड-19 की जांच भी कराई गई। उनमें महामारी का संक्रमण नहीं मिला है। चश्मदीदों ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष सिंह के निर्देश पर प्रशासन का दल जब चटर्जी के पास पहुंचा, तो उनकी दाढ़ी बेतरतीब तरीके से बढ़ी हुई थी और उन्होंने काफी मैले कपड़े पहन रखे थे।
 
चटर्जी के करीबियों ने बताया कि 76 वर्षीय कलाकार मूलत: एकॉर्डियन वादक हैं। उनका इंदौर स्थित मशहूर ऑर्केस्ट्रा 80 और 90 के दशक के दौरान देश भर में संगीत कार्यक्रम पेश करता था। उन्होंने बताया कि चटर्जी ने विवाह नहीं किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WhatsApp के यूजर्स desktop पर भी कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉलिंग, जल्द आ रहा है फीचर्स