भोपाल। राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने तस्करी कर लाई गई विदेशी ब्रांड की 20 लाख रुपए कीमत की एक लाख से अधिक सिगरेट यहां विभिन्न स्थानों से जब्त की हैं।
डीआरआई ने शनिवार को बताया कि सूचना मिली थी कि भोपाल में तस्करी कर बड़ी मात्रा में विदेशी ब्रांड की सिगरेट लाई गई हैं, जिसके आधार पर बृहस्पतिवार को कई जगह तलाशी कर विभिन्न विदेशी ब्रांड की एक लाख सिगरेट जब्त की गई हैं। जब्त सिगरेटों की कीमत 20 लाख रुपए है।
अधिकारियों ने बताया कि इन सिगरेट को भारत में अवैध तौर पर तस्करी करके लाया गया था, इनके पैकेट पर कैंसर जागरूकता और चित्रात्मक चेतावनी भी नहीं है, जैसा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के तहत भारत में सिगरेट के पैकेटों पर होना अनिवार्य है।