Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इंदौर में विवादित किताब लिखने वाली डॉ. फरहत खान की जल्द होगी गिरफ्तारी, पीएचडी की डिग्री वापस लेने की तैयारी

हमें फॉलो करें इंदौर में विवादित किताब लिखने वाली डॉ. फरहत खान की जल्द होगी गिरफ्तारी, पीएचडी की डिग्री वापस लेने की तैयारी
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (13:26 IST)
भोपाल। इंदौर के शासकीय लॉ कॉलेज में विवादित पुस्तक के मामले में किताब की लेखिका डॉ. फरहत खान और किताब के प्रकाशक की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। फरहत खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई है और वह फरहत खान की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि पूरे मामले में केस दर्ज होने के बाद डॉ फरहत खान परिवार समेत फरार है।

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर के शासकीय लॉ कॉलेज में विवादास्पद  किताब मामले में किताब की लेखिका डॉ. फरहत खान और प्रकाशक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बना दी गई है औऱ जल्ही ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं गृहमंत्री ने कहा कि देश विरोधी किताब लिखने वाली डॉ. फरहत खान की डॉक्टरेट की डिग्री की वापसी के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखेंगे।

क्या है पूरा मामला?- इंदौर के नवीन विधि महाविद्यालय की प्रोफ्रेसर डॉ. फरहत खान अपनी किताब ‘सामूहिक हिंसा एवं दांडिक न्याय पद्धति’ को लेकर विवादों के घेरे में है। इंदौर की भंवरकुआं पुलिस ने किताब की लेखिका डॉ. फरहत खान और प्रकाशक अमर लॉ पब्लिकेशन और लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. इनामुर्रहमान और संस्थान के प्राध्यापक मिर्जा मोजिज बेग के खिलाफ केस दर्ज किया है।

भंवरकुआं पुलिस ने लेखिका डॉ. फरहत खान के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153-ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच वैमनस्य फैलाना), 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब बच्चों ने CM शिवराज को बताया प्रधानमंत्री, अफसर ने कहा बाद में बनेंगे