1.50 से 2 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचते हैं : महाकाल लोक बनने से पहले मंदिर में रोजाना दर्शन के लिए 40 से 50 हजार श्रद्धालु पहुंचते थे। अब यह आंकड़ा बढ़कर 1.50 से 2 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन पर पहुंच गया है। इससे मंदिर की आय भी 3 गुना बढ़ी है। जनवरी से लेकर 13 दिसंबर 2024 तक महाकालेश्वर मंदिर में 1 अरब 65 करोड़ रुपए का दान आया है। लड्डू प्रसाद से 53 करोड़ की कमाई हुई है।
ALSO READ: अवंतिकानाथ भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में डमरू नाद का विश्व रिकार्ड
मीडिया खबरों के मुताबिक मंदिर को 2.42 करोड़ की 399 किलो चांदी और 95.29 लाख का 1.5 किलो सोना भी दान किया गया है। मंदिर को दान पेटी से नकदी 43.85 करोड़ और वीआईपी दर्शन से 48.99 करोड़ रुपए का दान प्राप्त हुआ है। बाकी भस्म आरती से 90.90 लाख, अभिषेक सेवा से 5.92 करोड़, अन्न क्षेत्र से 12.32 करोड़, धर्मशाला बुकिंग से 5.90 करोड़, फोटोग्राफी से 7.73 लाख, ध्वजा बुकिंग से 7.92 लाख, उज्जैन बस सेवा से 7.27 लाख और अन्य आय से 23.96 करोड़ रुपए का दान मंदिर को मिला है।(इनपुट एजेंसियां)
Edited by: Ravindra Gupta