Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 25 May 2025
webdunia

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इंदौर में एचआई यानी हिन्दू इंटलेक्चुअल की बात कही बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ने

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dhirendra Shashtri

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 30 नवंबर 2024 (19:20 IST)
Dheerendra Krishna Shastri in Indore: हमें नेता नहीं बनना है। हमें चिंता है आपकी बहन-बेटियों की, आपकी जमीनों की। हम चाहते हैं हिन्दू एकजुट रहें। यदि हिन्दू एकजुट रहेंगे तो धर्म विरोधियों को देश छोड़कर भागना पड़ेगा। हम इंटेलीजेंट हिन्दू और यूनिटी ऑफ हिन्दू चाहते हैं। अगर हम नेता बनें तो तुम्हें बाप की कसम है, हमें वोट मत देना। 
 
हिन्दुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति हिन्दू : इंदौर के लालबाग मैदान में 'भेदभाव की करो विदाई, हम सब हिन्दू भाई भाई' से अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिन्दुओं एक बात पते की सुन लो, हम हिन्दू हैं, हम राम-कृष्ण के बिन्दु हैं।

हिन्दू का मतलब मजहब या वर्ग नहीं, हिन्दू नाम एक जीवन शैली का नाम है। हिन्द महासागर के पास रहने वाला हर व्यक्ति हिन्दू हैं। हिन्दुस्तान में रहने वाले मुसलमान और ईसाई भी हिन्दू हैं। यहां के हर मुसलमान के पूर्वज हिन्दू ही मिलेंगे। कट्‍टरता का मतलब किसी के खिलाफ हिंसा नहीं है, लेकिन लव जिहाद और लैंड जिहाद का जवाब हम सड़क पर उतरकर कर देंगे। 
Dhirendra Shashtri
कब तक चुप रहोगे : हिन्दुओं से चेतावनी भरे अंदाज में बाबा बागेश्वर ने कहा कि पाकिस्तान में 22 प्रतिशत हिन्दू थे, अब 2 प्रतिशत से भी कम बचे हैं। नेपाल हिन्दू राष्ट्र था, जो कि अब नहीं है। यदि हिन्दू एकजुट नहीं हुआ तो बहन आशा से कब आशिया हो जाएगी, पता भी नहीं चलेगा। इस समय दुनिया में एआई ने तहलका मचा रखा है, लेकिन एक नई लॉन्चिंग की जरूरत है, एचआई यानी हिन्दू इंटलेक्चुअल, हिन्दू इंटेलीजेंस।
 
उन्होंने कहा कि क्या तुम इतने कायर हो कि रामचरितमानस को बीच सड़क पर जला दिया जाता है और तुम चुप रहते हो, श्रद्धा के टुकड़े टुकड़े कर दिए जाते हैं फिर तुम चुप रहते हो, उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर को मारा गया फिर भी तुम चुप रहे, पालघर में संतों को मार दिया फिर भी तुम चुप रहे। यदि यही स्थिति रही तो वह दिन दूर नहीं जब इंदौर भी इस्लामी हो जाएगा। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र चुनाव पर नाना पटोले ने उठाए सवाल, परिणाम को बताया लोकतंत्र की हत्‍या