भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने प्रदेश के साढ़े सात लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया है। प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को वर्तमान में 31% महंगाई भत्ता मिल रहा था जिसे 3% बढ़ाकर 34% किया गया है। सरकार के इस निर्णय के बाद प्रदेश के कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता अब केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर हो गया है।
प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त महीने के वेतन से मिलेग। महंगाई भत्ते के साथ अगस्त माह वेतन सितंबर में दिया जाएगा। इस निर्णय से इस वित्तीय वर्ष में लगभग रुपए 625 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। इसके साथ पेंशनर्स की मंहगाई राहत को भी छत्तीसगढ़ से सहमति प्राप्त कर इसी अनुसार बढ़ाया जाएगा ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को श्रावण माह के तीसरे सोमवार की बधाई देते हुए प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की।