इंदौर में सफाईकर्मी को ट्रेन के डिब्बे में दो हिस्सों में मिला महिला का शव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 10 जून 2024 (11:30 IST)
dead body found in train in Indore : इंदौर में एक ट्रेन के डिब्बे में सफाई के दौरान एक सफाईकर्मी को एक महिला का शव दो हिस्सों में मिला है। मामला इंदौर रेलवे स्टेशन का है। जैसे ही यह खबर सामने आई वहां हड़कंप मच गया। हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार महिला हिंदू धर्म की हो सकती है और उसकी उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है।

शव तब मिला जब एक सफाईकर्मी को ट्रेन के अंदर सफाई कर रहा था। उसे दो अलग-अलग प्लास्टिक बैग में यह शव मिला। शव किसका है और ट्रेन में कब आया, किसने रखा या किस स्टेशन में इसे ट्रेन में रखा गया। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है। महिला का शव यात्री सीट के नीचे दो अलग-अलग बैगों में भरा हुआ दो टुकड़ों में मिला, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि ट्रेन नागदा से महू जा रही थी और महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसा लगता है कि उसकी उम्र लगभग 25 साल है और प्रथम दृष्टया यह हत्या की घटना लगती है।

घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया, "महिला का शव दो हिस्सों में मिला, एक सिर से धड़ तक और दूसरा धड़ से घुटने तक दो अलग-अलग बैग में भरा हुआ था। शनिवार देर रात एक सफाई कर्मचारी ने इसे देखा। महिला के हाथ-पैर नहीं मिले।" पुलिस अधिकारी ने बताया, "शव दो से तीन दिन पुराना है, चेहरे को देखकर कहा जा सकता है कि महिला हिंदू है और उसकी उम्र करीब 25 साल रही होगी। जिस ट्रेन में बैग मिला है, वह नागदा से महू जाती है और शनिवार देर रात इंदौर स्टेशन पहुंची है। "इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

Noida: युवती का अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला, मुकदमा दर्ज

UP: पिता ने जुड़वां बच्चियों को जहर देकर मारने के बाद फांसी लगाकर की खुदकुशी

LIVE: गौतम अदाणी के खिलाफ आरोपों पर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में माओवादियों ने 2 लोगों की हत्या कर दी

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख
More