भोपाल में गायों ने एकजुट हो बाघ को खदेड़ा, बुल मदर फार्म में किया था शिकार

विकास सिंह
मंगलवार, 20 जून 2023 (10:26 IST)
भोपाल। कहते है कि एकता में बड़ी शक्ति होती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण राजधानी भोपाल में दिखाई देने को मिला जहां गायों ने मिलकर एक बाघ को खदेड़ दिया। दरअसल राजधानी भोपाल के भदभदा इलाके के मदर बुल फार्म में देर रात एक बाघ घुस गया। बाघ ने फॉर्म हाउस में बैठी एक गाय पर घात लगाकर हमला कर दिया। बाघ के हमला करते हुए गाय तेज आवाज में चिल्लाने लगी, जिसको सुनकर फॉर्म हाउस में बैठी अन्य गाय एकत्र हो गई। अपने आसपास बड़ी संख्या में गायों को इकट्ठा होता देख बाघ अपने शिकार को छोड़कर वापस लौट गया।

इतना ही नहीं बाघ घंटों अपने शिकार के लिए घात लगाए बैठे रहा लेकिन गायों की एकता से उसकी हिम्मत जवाब दे गई और उसको वापस बैरंग लौटना पड़ा। दरअसल गायों ने बाघ की शिकार बनी गाय के पास ऐसा घेरा बनाया कि बाघ की नीचे उतरने की हिम्मत तक नहीं हुई। बाघ और गायों के बीच इस संघर्ष में जब बीच में गाय सुस्ताने लगीं तो बाघ ने एक बार फिर हमला करने की कोशिश, लेकिन इस बार पहले से चौकन्नी गायों ने बाघ को दोबारा खदेड़ दिया।

बाग और गायों के संघर्ष की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में कैद तस्वीरों के मुताबिक  बाघ ने तकरीबन रात 1 बजे पहला हमला बोला। जिसे गायों ने मिलकर नाकाम कर दिया। इसके बाद गाय घेरा बनाकर खड़ी हो गईं और बाघ नजदीक के टीले पर जाकर बैठ गया। एक घंटे के इंतजार के बाद बाघ ने फिर गाय पर हमला करने का मन बनाया, लेकिन इस बार पहले से सजग गायों ने फिर बाघ को टीले पर वापस लौटने के लिए मजबूर कर दिया। तकरीबन सुबह साढ़े 4 बजे आखिरकार बाघ निराश होकर बगैर शिकार किए वहां से रवाना हो गया।

वहीं इस घटना के बाद बुल मदर फार्म की गायों की सुरक्षा के लिए फैंसिंग को ऊंचा कराया जा रहा है। साथ ही बाघ के मूवमेंट को देखते हुए रात में चौकीदारों की संख्या में इजाफे के साथ ही फॉरेस्ट गार्ड भी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही बाघ के पंजे और दांत से जख्मी गाय का उपचार कराया गया है और वह खतरे से बाहर है।

गौरतलब है कि बुल मदर फार्म में लगभग 600 गाय हैं, इनमें से केवल 30 गायों को वहां बनी गौशाला में खाने के लिए खुला छोड़ा गया था। इन्ही 30 गायों ने मिलकर बाघ को बगैर शिकार किए भागने पर मजबूर कर दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: भारत का पाकिस्तान पर पलटवार, 4 एयरबेसों को बनाया निशाना, आतंकी लांच पैड तबाह

पाकिस्तान को IMF से मिला 1 अरब डॉलर का लोन, भारत ने जताई थी यह आशंका

मोदी का 360 डिग्री मास्टरस्ट्रोक, युद्ध जैसी चुनौती में भारत की अजेय शक्ति और वैश्विक नेतृत्व

India-Pakistan War : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच व्हाइट हाउस का बयान, दोनों देशों से क्या चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोले- युद्ध के अलावा विकल्प नहीं, लोकेशन जानने के लिए हुआ ड्रोन हमला

अगला लेख
More