भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में पोस्टर पॉलिटिक्स थमने का नाम नहीं ले रही है। चुनावी सरगर्मी के बीच राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर विवादित पोस्टर लगे नजर आए। राजधानी के पॉश इलाकों में कमलनाथ के पोस्टर लगे हुए हैं, जिसमें उन्हें शाहरुख खान की हाल में रिलीज हुई मूवी 'जवान' के रुप में दिखाने के साथ पोस्टर पर लिखा है- 'करप्शन का Haiwan'।
भोपाल के विट्ठल मार्केट, एमपी नगर,10 नंबर मार्केट में लगे पोस्टर में कमलनाथ का हैवान बताने के साथ एक QR कोड भी है। पोस्टर में दिख रहे QR कोड को स्कैन करने पर एक वेबसाइट ओपन हो रही है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर लगाए गए विवादित पोस्टर के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और उन्होंन पोस्टर को फाड़ने के साथ भाजपा पर जमकर हमला बोला। कमलनाथ के मीडिया एडवाइज पीयूष बबेले ने कहा कि “मध्य प्रदेश में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी कमीशनराज की सत्ता नैतिक पतन के चरम पर पहुँच गई है।आज इन्होंने घृणित मानसिकता का परिचय देते हुए माननीय कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए। कांग्रेस मीडिया विभाग ने यह पोस्टर फाड़ दिये।हम इस भ्रष्ट सत्ता को भी ऐसे ही हटा देंगे।"
वहीं भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पोस्टर के पीछे भाजपा का हाथ होने से इंकार करते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए आत्म चिंतन का विषय है। कांग्रेस गुटों में बटी हुई है। कांग्रेस को जांच करवानी चाहिए कि दिग्विजय सिंह ये पोस्टर लगवा रहे हैं या फिर अरुण यादव।