कमलनाथ के चेहरे और स्थानीय मुददों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, दिल्ली में हुई बैठक में चुनावी रणनीति पर लगी मुहर

विकास सिंह
सोमवार, 29 मई 2023 (19:34 IST)
Madhya Pradesh Political News:मध्यप्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ के चेहरे और स्थानीय मुद्दों के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी। सोमवार को दिल्ली में मध्यप्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हुई बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति पर मंथन किया गया।

राहुल गांधी की मौजदूगी में विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद महत्वपूर्ण हुई बैठक में तय किया  गया है कि पार्टी चुनाव में कमलनाथ के चेहरों को आगे कर स्थानीय मुददों के साथ जनता के बीच जाएगी। कांग्रेस से जुड़े सूत्र बताते है कि बैठक में राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं को एकजुटता की सीख देते हुए जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए दो टूक निर्देश दिए।

बैठक में कांग्रेस के वचन पत्र पर चर्चा के साथ संभागवार पार्टी की चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बैठक में चुनावी मुद्दों पर बात होने साथ यह तय किया गया कि पार्टी किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। कमलनाथ ने कहा बैठक में चुनाव में पार्टी की क्या रणनीति होगी, इस पर चर्चा के साथ यह तय किया गया कि पार्टी किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी, इस पर विस्तार से चर्चा हुई। 

बैठक में आदिवासी सीटों पर विशेष फोकस करने की रणनीति पर मंथन हुआ। गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने आदिवासी सीटों पर बड़ी जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने 47 सीटों मे से 30 सीटों पर जीत हासिल की थी। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में आदिवासी वोटर गेमचेंजर साबित होगा। 2011 की जनगणना के मुताबिक मध्यप्रदेश की आबादी का क़रीब 21.5 प्रतिशत एसटी हैं। इस लिहाज से राज्य में हर पांचवा व्यक्ति आदिवासी वर्ग का है। राज्य में विधानसभा की 230 सीटों में से 47 सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं। वहीं 90 से 100 सीटों पर आदिवासी वोट बैंक निर्णायक भूमिका निभाता है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजदूगी में प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता एक साथ बैठे और उनके बीच चुनावी रणनीति पर पर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया सहित अन्य नेता भी शामिल हुए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कौन बनेगा महाराष्‍ट्र का CM, गठबंधन के साझेदार करेंगे फैसला

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

UP : बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर में मिले पति-पत्‍नी और बेटे के शव

अगला लेख
More