चुनाव से पहले शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शिवराज सरकार को घेरेगी कांग्रेस

विकास सिंह
बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (18:15 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अब प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ अक्रामक हो गई है। विधानसभा चुनाव से पहले सरकार पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस का यह दूसरा अविश्वास प्रस्ताव है।

19 दिसंबर से शुरु हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस बेरोजगारी और किसानों के मुद्दें पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विधानसभा को सूचना दी है। अविश्वास प्रस्ताव के जरिए कांग्रेस किसानों की कर्जमाफी, खाद की समस्या,नर्सिंग घोटाल, पोषण आहार घोटाला, खाद्यान घोटाला और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस सदन में लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाकर सरकार को घेरने का काम करेगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर सदन में चर्चा से भागने और जानबूझकर सदन को छोटा करने का आरोप लगाया है।

वहीं कांग्रेस की ओर अविश्वास प्रस्ताव लाने पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि जब जब जिस कांग्रेस पर प्रदेश की जनता को विश्वास नहीं है वह अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कह रहे है।  नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राजा पटेरिया के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष के बयान अलग-अलग आए। कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को अध्यक्ष पर विश्वास नही है और अध्यक्ष को नेता प्रतिपक्ष। यहीं कांग्रेस का हाल है ओर बड़े अचंभे की बात है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

नवनीत राणा को पाकिस्तानी नंबरों से मिली धमकी, न सिंदूर बचेगा, ना सिंदूर लागाने वाली

हाफिज अब्दुल रऊफ ने की थी ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों की जनाजे की अगुवाई, क्या है उसका अमेरिकी कनेक्शन?

हमारे सभी सैन्य अड्डे, प्रणालियां पूरी तरह चालू हैं : भारतीय वायुसेना

मरियम नवाज ने जाना भारतीय हमलों में घायल पाकिस्तानी सैनिकों का हाल

पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में ब्लैकआउट, सीमावर्ती इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल

अगला लेख
More