मध्यप्रदेश के उपचुनाव में पीएम मोदी के चेहरे और योजनाओं के सहारे भाजपा ?

प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव वाले क्षेत्रों के स्ट्रीट वेंडर्स से संवाद करने पर कमलनाथ ने उठाए सवाल

विकास सिंह
बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (15:05 IST)
मध्यप्रदेश के उपचुनाव में अब सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पीएम मोदी और उनके चेहरों को भुनाने की रणनीति में‌ जुट गई है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन ‌के‌ बाद स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरु की गई स्वनिधि‌ योजना के‌ लाभार्थियों से बात की।  चुनाव की तारीखों के एलान से पहले हुए इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठा दिए है।                                     
 
इस पूरे कार्यक्रम की खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने ऐसे स्ट्रीट ‌वेंडर्स‌ से बात की‌‌ जिन इलाकों में आने वाले समय में विधानसभा ‌के‌ उपचुनाव होने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले उपचुनाव वाली सीट सांवेर के‌ झाड़ू‌ बनाकर बेचने वाले छगनलाल और उनकी पत्नी से बात की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने छगनलाल से‌ ‌योजना के बारे में‌ चर्चा करते हुए कुछ सुझाव भी दिए। 
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर में चाट का ठेला लगाने वाली अर्चना शर्मा से उनके व्यवसाय को लेकर बात की। अपने दो बच्चों‌ के‌ साथ‌ पीएम‌ मोदी से वर्चुअल ‌संवाद‌ में जब‌ अर्चना ने‌ अपने पति की बीमारी के‌ बारे में चर्चा ‌की तो प्रधानमंत्री ‌ने केंद्र ‌सरकार‌ की आयुष्मान ‌योजना‌ का जिक्र करते हुए पूछा तो‌ अर्चना ने बताया कि उनके पति का इलाज भी‌ आयुष्मान ‌योजना के जरिए हो रहा है।
 
इसके बाद पीएम मोदी ने भोपाल से सटे सांची विधानसभा सीट के सब्जी विक्रेता डालचंद से बात की। वर्चुअल ‌संवाद‌ में युवा स्ट्रीट ‌वेडर्स डालचंद ‌ने बताया कि कैसे वह ऑर्गेनिक खेती के   जरिए सब्जी का उत्पादन कर रहे है।  
कार्यक्रम के दौरान‌ स्ट्रीट ‌वेडर्स योजना के तीनों ही लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि वह कैसे केंद्र सरकार की कई योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। सांवेर‌ के छगनलाल ‌ने पीएम‌ मोदी से‌ ‌चर्चा‌ के‌ दौरान उज्जवला‌ योजना की तारीफ करते हुए‌ कहा कि कैसे उनकी पत्नी को फायदा हुआ।
 
कार्यक्रम ‌के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र ‌मोदी ने लॉकडाउन के दौरान‌ मुख्यमंत्री ‌शिवराज सिंह‌ चौहान के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि  हर जरूरत मंद तक सरकार ने मदद पहुंचाई।‌ पीएम ने कहा कि इतने कम समय में स्वनिधि योजना का बेहतर क्रियानवयन शिवराज जी की सरकार और उनकी टीम ने कर के दिखाया।
 
अन्य राज्यों को भी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की गई स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन नीति का अनुसरण करना चाहिए ।‌‌‌‌ कोरोनाकाल में‌ होने जा रहे मध्यप्रदेश के‌ 27 सीटों के उपचुनाव में लॉकडाउन के‌‌ बाद आई मंदी ‌और अंसगठित सेक्टर ‌(ठेले लगाने वाले, दिहाड़ी‌ मजदूर) की बेरोजगारी एक मुख्य ‌मुद्दा‌ कांग्रेस ‌बना रही है,ऐसे‌ में भाजपा की कोशिश है कि कैसे लोगों ‌की‌ नाराजगी को‌ दूर करने के लिए सरकार की योजनाओं ‌का तेजी से प्रचार प्रसार किया जाएगा। 
 
वहीं अब कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को लेकर सरकार को घेरना शुरु कर दिया  है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि आज मध्यप्रदेश में स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स से प्रधानमंत्री मोदी जी ने संवाद किया। सरकार का दावा है कि प्रदेश में एक लाख से ज्यादा हितग्राहियों को इस योजना का लाभ हुआ लेकिन जिन क्षेत्रों में संवाद हुआ तो वो क्षेत्र है,जहां उपचुनाव है। प्रदेश के अन्य हिस्सों के हितग्राहियों  का संवाद के लिए चयन क्यों नहीं ? ये तो सरकारी योजना का सीधा साधा राजनीतिकरण है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More